/newsnation/media/media_files/2025/01/20/aZJmy3d1YNPK4PmBGvsd.jpg)
Rishabh Pant-Rohit Sharma (Image-Social Media)
Rishabh Pant statement on Rohit Sharma: 2021 से 2024 तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लीग की LSG ने अपना नया कप्तान घोषित किया है. मेगा ऑक्शन में जब एलएसजी ने 27 करोड़ की बोली लगाकर पंत को खरीदा था. उसी समय से उन्हें कप्तान बनाए जाने की चर्चा थी जो अब आधिकारिक हो गई है. IPL 2025 में एलएसजी के बेहतर प्रदर्शन की जिम्मेदारी अब पंत पर होगी. कप्तान बनाए जाने के बाद ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
रोहित शर्मा से ऋषभ पंत ने क्या सीखा?
एलएसजी का कप्तान बनाए जाने के बाद ऋषभ पंत ने मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. पंत ने कहा कि, मैंने अबतक जितने भी कप्तानों के साथ खेला है. सभी से कुछ न कुछ सीखा है. रोहित शर्मा से हम प्लेयर्स का ध्यान रखना सीखते हैं. ये ऐसी चीज है जो मैंने उनसे सीखी है और मैं खुद भी ऐसा व्यवहार टीम के खिलाड़ियों के साथ रखूंगा.
Rishabh Pant said "I have learned a lot from all my captains - from Rohit Sharma, you learn how to care for a player - that is something I have taken away from his leadership & want to replicate as a captain". [CricSubhayan/RevSportz] pic.twitter.com/Di8Vvdr9In
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 20, 2025
बतौर कप्तान चुनौती
एलएसजी के कप्तान के रुप में ऋषभ पंत के सामने टीम के बेहतर प्रदर्शन की कड़ी चुनौती है. टीम ने पिछले सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया था. इससे टीम मालिक और पूर्व कप्तान केएल राहुल के संबंध खराब भी हुई थे और दोनों के रास्ते अलग हो गए. ऐसे में टीम मैनेजमेंट पंत से श्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद में हैं और इसी वजह से उनपर 27 करोड़ खर्च किए हैं.
बतौर कप्तान और बल्लेबाज पंत का रिकॉर्ड
ऋषभ पंत का बतौर कप्तान रिकॉर्ड साधारण रहा है. 2021 से 2024 के बीच 43 मैचों में वे दिल्ली के कप्तान रहे. इस दौरान टीम 23 मैच जीती लेकिन किसी सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया. बतौर बल्लेबाज 2016 से 2024 के बीच डीसी के लिए खेले 111 मैचों में 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 148.93 रहा है.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: हो गया तय... 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे की टीम में हुए शामिल
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के साथ ऐसा क्या किया, सोशल मीडिया पर तारीफ की आई बाढ़
ये भी पढ़ें- Video: क्रिकेट में नए शॉट का हुआ अविष्कार, ऐसा चौका नहीं देखा होगा कभी...