/newsnation/media/media_files/2025/01/20/Qbw5PkC8QyI8DLXkyXv9.jpg)
Video: क्रिकेट में नए शॉट का हुआ अविष्कार (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
International League T20 2025: इंटरनेशनल लीग टी20 2025 में एक ऐसा शॉट देखने को मिला जिसे देख सभी हैरान रह गए. अबू धाबी नाइट राइडर्स के बल्लेबाज लॉरी इवांस ने अनोखे अंदाज में चौका लगाया.
Video: क्रिकेट में नए शॉट का हुआ अविष्कार (Social Media)
International League T20 2025: क्रिकेट के मैदान पर कई बार कुछ अजीबोगरीब शॉट, कैच और गेंदबाजी देखने को मिले हैं, लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसा शॉट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पहले कभी देखा नहीं गया होगा. दरअसल, इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट लीग का इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) खेला जा रहा है. इस लीग का 6वां मैच अबू धाबी नाइट राइडर्स और शारजाह वारियर्ज के बीच खेला गया. जिसमें एक हैरतअंगेज शॉट देखने को मिला और बल्लेबाज को चौका मिल गया.
अबू धाबी नाइट राइडर्स के बल्लेबाज लॉरी इवांस ने इस हैरान करने वाले शॉट को खेला है. इवांस ने 17.3 ओवर में हरमीत सिंह की गेंद पर यह अविश्वसनीय शॉट लगाया. दरअसल हरमीत की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी, तभी इवांस तेजी से आगे बढ़े और एक हाथ से शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगकर पीछे की ओर तेजी से बाउंड्री की तरफ गई और चौका हो गया.
Literally effortless pic.twitter.com/kkNlRuI5fd
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) January 19, 2025
शारजाह वारियर्ज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अबू धाबी नाइट राइडर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन फिर भी टीम 159 रन बनाने में कामयाब हुए. टीम के लिए लॉरी इवांस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की पारी खेली. उन्होंने 125.80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
160 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वारियर्ज की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले पॉवरप्ले में वॉरियर्स ने 3 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 29 रन ही बना सकी. वारियर्ज का कोई भी खिलाड़ी 25 रन नहीं बना सका. कप्तान टिम साउथी ने 11 गेंदों में सबसे ज्यादा 24 रन बनाए और इस तरह शारजाह वारियर्ज 19.3 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद अबू धाबी नाइट राइडर्स ने इस मैच को 30 रन से जीत लिया.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के साथ ऐसा क्या किया, सोशल मीडिया पर तारीफ की आई बाढ़
यह भी पढ़ें: IPL 2025: हो गया आधिकारिक ऐलान, ऋषभ पंत बने LSG के नए कप्तान, यहां देखें उनके कैप्टेंसी रिकॉर्ड