/newsnation/media/media_files/2025/01/20/jCuvVjnLLnSjhwNAZ7ks.jpg)
IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरकार अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. अपकमिंग सीजन में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने पंत को नीलामी से 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदकर अपने साथ जोड़ा था और अब वह अपकमिंग सीजन में कमाल संभालते दिखेंगे.
LSG के मालिक संजीव गोयनका ने क्या कहा?
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. टीम के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स पर ये कंफर्म कर दिया है की उनके कप्तान ऋषभ पंत ही होंगे. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को लेकर बिल्कुल क्लीयर था और मैं किसी भी कीमत पर ऋषभ पंत को LSG टीम में चाहता था. कोई कुछ भी कहता है तो वो कहता रहे. मुझे पता था कि कोई भी ऋषभ पंत के लिए उतनी बोली नहीं लगाएगा, जितनी मैं लगाऊंगा.'
"𝘞𝘦’𝘷𝘦 𝘨𝘰𝘵 𝘗𝘢𝘯𝘵, 𝘊𝘢𝘱𝘵𝘢𝘪𝘯 𝘗𝘢𝘯𝘵" 💙 pic.twitter.com/ms7Ij1vWZ5
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 20, 2025
आने वाले टाइम में दिग्गजों में होगी पंत की गिनती
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत के भविष्य को लेकर काफी सकात्मक बाते कही हैं. उनका कहना है की पंत फ्यूचर के बेस्ट कैप्टन बनने वाले हैं और उनका नाम दिग्गजों में गिना जाएगा.
उन्होंने आगे कहा, ' ऋषभ पंत भविष्य में आईपीएल इतिहास के बेस्ट कप्तान बनने जा रहे हैं. लोग अभी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में 'माही (धोनी) और रोहित' कहते हैं. मेरे शब्दों को नोट कर लीजिए. 10-12 साल बाद यह 'माही, रोहित और ऋषभ पंत' होगा.'
ऋषभ पंत का IPL कप्तानी रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की 43 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 23 मैच जीते हैं और 19 मुकाबलों में हार का सामना किया है. उनका विनिंग प्रतिशत 54.65 है. अब पंत अपकमिंग सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan: नेशनल लेवल का कुश्ती प्लेयर निकला सैफ पर हमला करने वाला आरोपी, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: 'शाहरुख खान बहुत...', श्रेयस अय्यर ने KING खान के नेचर के बारे में बताई ये खास बात
ये भी पढ़ें: IPL: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल