Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर रोज कोई ना कोई बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और अब उसने एक और बड़ा खुलासा किया है. खबरों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है की सैफ के घर चोरी करने और उनपर हमला करने वाला आरोपी नैशनल लेवल का कुश्ती प्लेयर रहा है.
नेशनल कुश्ती प्लेयर निकला हमलावर
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर गुरुवार को हमला हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हुए और अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. मुंबई पुलिस ने इस हमलावर की पहचान बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के तौर पर की है. पुलिस जांच में जुटी हुई और आरोपी से पूछताछ जारी है. ऐसे में कई जानकारी सामने आ रही हैं. इस बीच एक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आरोपी शहजाद ने बताया है की वह बांग्लादेश में राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती प्लेयर रह चुका है.
पूछताछ के दौरान ही शहजाद ने बताया कि वह कम वेट में कुश्ती का नेशनल लेवल प्लेयर रहा. कहीं ना कहीं उसने अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करके ही सैफ को घायल कर दिया. हालांकि, आपको बता दें अब तक पुलिस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है.
सैफ करीना की बिल्डिंग चुनने की वजह का हुआ खुलासा
शहजाद ने खुलासा किया है कि वह शाहरुख खान के बंगले जन्नत में घुसने के लिए रेकी कर रहा था, तब उसने देखा की वहां सिक्योरिटी काफी अधिक है और दीवार भी काफी ऊंची है. जबकि उसे Saif Ali Khan के घर की बिल्डिंग की ऊंचाई ज्यादा नहीं लगी और तो और वह वहां पहले जा भी चुका था.
इसलिए वह अच्छी तरह जानता था की रात के किस वक्त पर सिक्योरिटी लूट रहती है. आपको बता दें, पहले भी ये खबर सामने आई थी की चोरी के इरादे से घर में घुसने वाला शहजाद पाइपों की मदद से 12वीं मंजिल तक पहुंचा था.
चोरी करने क्यों पहुंचा शहजाद?
कई बड़े खुलासों के बीच एक और बड़ी बात सामने आई है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की शहजाद ने बताया कि उन्हें अपने देश बांग्लादेश लौटने के लिए पैसों की जरूरत थी. वह कुछ वक्त पहले मुंबई काम के लिए आए थे. अब वापस लौटने के लिए उसे 50 हजार रुपये की जरूरत थी और वह इसी वजह से चोरी करने पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: 'शाहरुख खान बहुत...', श्रेयस अय्यर ने KING खान के नेचर के बारे में बताई ये खास बात