Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था. ये टीम की तीसरी ट्रॉफी थी. हालांकि, फिर अय्यर ऑक्शन में गए और पंजाब में शामिल हो गए. लेकिन, अय्यर ने KKR के मालिक शाहरुख खान को लेकर दिल छूने वाली बात कही है.
क्या बोले श्रेयस अय्यर?
IPL 2022 में श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने टीम की कमान संभाली और आईपीएल 2024 में खिताबी जीत दिलाई. जाहिर तौर पर वह एक सफल कप्तान हैं. उन्होंने KKR का हिस्सा रहते हुए शाहरुख खान के साथ काफी वक्त बिताया है. अब अय्यर ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को लेकर प्रतिक्रिया दी है और उनके नेचर के बारे में बताया है.
अय्यर ने कहा, 'शाहरुख सर नेचर से बहुत ही जेनरेस और काइंड हैं. मुझे उनका कॉन्फिडेंस और टीम के प्रति उनका आत्म-विश्वास सबसे ज्यादा पसंद है. यह अवास्तविक था. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं.'
KKR को ट्रॉफी जिताकर बदल ली टीम
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जिताने के बाद श्रेयस अय्यर ने मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला किया. टीम मैनेजमेंट ने उनके फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें नीलामी में जाने दिया. जहां, पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च करके इस स्टार खिलाड़ी को खरीदा और अपने साथ जोड़ लिया. हाल ही में पंजाब ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है की अपकमिंग सीजन में अय्यर ही उनके कप्तान होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए अय्यर
श्रेयस अय्यर एक कमाल के बल्लेबाज हैं और वह पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया में नंबर-4 के स्पॉट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय सिलेक्टर्स ने अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है, जहां उनके प्लेइंग इलेवन में होने की पूरी उम्मीद है.
साल 2023 में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, भले ही टीम इंडिया टूर्नामेंट जीत ना सकी हो, मगर अय्यर ने साबित किया था की वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं. एक बार फिर Shreyas Iyer से सभी को उसी तरह के मैच विनिंग प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल