/newsnation/media/media_files/2025/01/20/E68wtC9SSGFNT62upu19.jpg)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के साथ ऐसा क्या किया, सोशल मीडिया पर तारीफ की आई बाढ़ (Image- Social Media)
Rohit Sharma: 19 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का 50 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई के सभी पूर्व और मौजूदा दिग्गज खिलाड़ियों को आमंत्रित किया था. मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के ने कार्यक्रम में रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर के सम्मान में कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
आप यहां आईए
वानखेड़े स्टेडियम की 50 वीं एनवर्सरी पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम के लिए खेले तमाम दिग्गज क्रिकेटरों को बुलाया था. स्टेज पर सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, अजिंक्य रहाणे, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा थे. रवि शास्त्री स्टेज पर लगाई गई कॉर्नर वाली सीट पर बैठे हुए थे. रोहित शर्मा ने उन्हें वहां है बुलाकर बीच की कुर्सी पर बैठाया. पूर्व क्रिकेटर को दिए इस सम्मान के लिए रोहित काफी तारीफ हो रही है.
Ravi Shastri was sitting in the corner but Rohit Sharma requested him to sit in the middle at Wankhade during event.🥹❤️
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) January 19, 2025
Oh captain my captain @ImRo45 🐐🫡 pic.twitter.com/fINRfxctff
सुनील गावस्कर को ट्रॉफी के साथ किया खड़ा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी भारत में थी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ट्रॉफी का अनावरण हुआ. इस समय तमाम दिग्गज स्टेज पर मौजूद थे. गावस्कर ने ट्रॉफी के साथ खड़े रहने के लिए रोहित को बुलाया लेकिन रोहित ने मना कर दिया. वे खुद सबसे बगल में खड़े हुए और सुनील गावस्कर सहित तमाम दिग्गजों को ट्रॉफी के साथ खड़ा किया. इसकी भी तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है.
Sunil Gavaskar and Ravi Shastri were asking Captain Rohit Sharma to stand near the Champions Trophy during photo shoot, but Rohit refused to stand near the trophy and stood in the corner.🥹❤️
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) January 19, 2025
Captain bring it home 🏆 @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/GeqWV2aoij
चैंपियंस ट्रॉफी जीतेंगे
कार्यक्रम में रोहित ने कहा कि, हम टी 20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 का खिताब जीते तो ट्रॉफी के साथ इस स्टेडियम में जश्न मनाया गया था. मेरी ख्वाहिश भी थी कि विश्व कप का खिताब जीतूं और वानखेड़े में फैंस के साथ हम जश्न मनाएं. टी 20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद हमारा ये ख्वाब पूरा हुआ. मुझे पूरा यकीन है कि जब हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाएंगे तो 140 करोड़ लोग हमें सपोर्ट करेंगे और हम खिताब जीतकर आएंगे और ऐसे ही जश्न मनाएंगे.
ये भी पढ़ें- SA20 में नवीन उल हक ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से लूटी महफिल, 200 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए शर्मनाक दिन, पहली बार इस छोटी टीम के खिलाफ करना पड़ा हार का सामना
ये भी पढ़ें- IPL: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल