/newsnation/media/media_files/2025/01/20/1XO5aglypYfJ1Y68LAzP.jpg)
न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए शर्मनाक दिन, पहली बार इस छोटी टीम के खिलाफ करना पड़ा हार का सामना (Image- Social Media)
NZ W vs NGR W U 19 Women T20 World Cup: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को क्रिकेट की दुनिया का मजबूत टीम माना जाता है. किसी भी स्तर पर किसी भी फॉर्मेट में इस टीम को मात देना काफी मुश्किल माना जाता है. चाहे पुरुष टीम हो, महिला टीम हो, सीनियर टीम हो या अंडर 19 टीम. लेकिन न्यूजीलैंड को पहली बार अंडर टी 20 विश्व कप में एक बेहद छोटी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
NZ W vs NGR W U 19 Women T20 World Cup: 2 रन से जीत दर्ज की
विमेन अंडर 19 टी 20 विश्व कप 2025 का आयोजन मलेशिया में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में नाईजीरिया की टीम ने एक बड़ा उलटफेर किया है. नाईजीरिया ने न्यूजीलैंड पर 2 रन से जीत दर्ज कर (Nigeria beat New Zealand) क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया है. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि क्रिकेट की दुनिया की ये नौसिखिया टीम न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को मात देगी.
NZ W vs NGR W U 19 Women T20 World Cup: ऐसा रहा मैच
बारिश से प्रभावित रहे मैच में नाईजीरिया ने पहले बैटिंग करते हुए 13 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए थे. कीवी टीम को जीत के लिए 66 रन की जरुरत थी लेकिन 13 ओवर में वो 6 विकेट के नुकसान पर 63 रन ही बना सकी और 2 रन से मैच गंवा बैठी. ये हार न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका थी.
BIG BLOW FOR NEW ZEALAND 😮
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) January 20, 2025
In a rain-affected thriller, Nigeria hold their nerve and thwart 🇳🇿’s chase, sealing a memorable win 🌟#U19WorldCuppic.twitter.com/0vg3OzDMwn
NZ W vs NGR W U 19 Women T20 World Cup: टॉप पर पहुंची टीम
न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करने वाली नाईजीरिया अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है. बता दें कि नाईजीरिया ग्रुप सी में है. इस ग्रुप में न्यूजीलैंड के अलावा समोआ और साउथ अफ्रीका है. दो मुकाबलों में एक जीत के साथ नाईजीरिया पहले स्थान पर आ गई है. टीम के पास 3 अंक हैं. नाईजीरिया का एक मैच बारिश से धुल गया था. इस तरह तीन अंकों के साथ टीम पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG Live Streaming: भारत-इंग्लैंड के बीच कहां देख सकेंगे पहला T20I मैच, यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी डीटेल
ये भी पढ़ें- IPL: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल