/newsnation/media/media_files/2025/01/20/zLY9tNk4NvfJfsZ8BwQz.jpg)
Rohit Sharma: 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे रोहित शर्मा (Social Media)
Rohit Sharma: रणजी ट्रॉफी में 23 जनवरी को मुंबई की टीम को जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुकाबला खेलना है. अब इस मैच के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. नेशनल टीम के कई खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिली है, जिसमें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. खास बात यह है कि रोहित शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है. अब लगभग 10 साल बाद रोहित शर्मा रणजी खेलते नजर आएंगे. मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे.
10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने पिछले 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन रहा था और टीम इंडिया को 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. इसके बाद बीसीसीआई ने सीनियर प्लेयर्स से घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा. अब रोहित शर्मा रणजी खेलने के लिए तैयार हैं. बता दें कि मुंबई के लिए आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में साल 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेला था.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ चुके हैं 29 शतक रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने अभी तक 128 फर्स्ट क्लास मैचों में 9287 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 लगाए हैं. फर्स्ट क्लास में उनका हाईएस्ट स्कोर 309 रन रहा है. वहीं 336 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 13108 रन दर्ज हैं.
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच लिए मुंबई की टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'माही भाई का फेमस शब्द...', LSG के कप्तान बनने पर ऋषभ पंत ने MS Dhoni को किया याद, कही ये बातें
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के साथ ऐसा क्या किया, सोशल मीडिया पर तारीफ की आई बाढ़