/newsnation/media/media_files/2025/01/20/eXvIEveLYDdPnJO77bv1.jpg)
IPL 2025: LSG के कप्तान बनने पर ऋषभ पंत ने MS Dhoni को किया याद, कही ये बातें(Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले लखनऊ सुपर जाइटंस ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान बना दिया है. LSG के मालिक संजीव गोयनका ने पंत के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेस की और नए कप्तान का एलान किया. बता दें आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइटंस ने Rishbh Pant को 27 करोड़ में खरीदा था और वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. अब कप्तान नियुक्त होने के बाद पंत का पहला रिएक्शन भी आ गया है.
LSG के कप्तान बनने पर Rishabh Pant ने दिया रिएक्शन
ऋषभ पंत ने कहा, "मैंने अपने सभी कप्तानों से बहुत कुछ सीखा है. रोहित शर्मा से आप सीखते हैं कि एक खिलाड़ी की देखभाल कैसे की जाती है. यह कुछ ऐसा है जो मैंने उनके नेतृत्व से सीखा है और एक कप्तान के रूप में दोहराना चाहता हूं." पंत ने आगे कहा, "माही भाई के शब्द बहुत फेमस हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा था प्रक्रिया का ध्यान रखें, और परिणाम अपने आप आ जाएंगे. मैं इसे ध्यान में रखूंगा."
Rishabh Pant said "I have learned a lot from all my captains - from Rohit Sharma, you learn how to care for a player - that is something I have taken away from his leadership & want to replicate as a captain". [CricSubhayan/RevSportz]pic.twitter.com/10qsAGUEkA
— Subrata Biswas (@CricCrazySubs) January 20, 2025
ऋषभ पंत बनेंगे IPL के सबसे महान कप्तान- LSG मालिक
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ने दावा किया कि ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महान कप्तान बनेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को लेकर बिल्कुल क्लीयर था और मैं किसी भी कीमत पर ऋषभ पंत को LSG टीम में चाहता था. कोई कुछ भी कहता है तो वो कहता रहे. मुझे पता था कि कोई भी Rishabh Pant के लिए उतनी बोली नहीं लगाएगा, जितनी मैं लगाऊंगा.'
उन्होंने आगे कहा, ' ऋषभ पंत भविष्य में आईपीएल इतिहास के बेस्ट कप्तान बनने जा रहे हैं. लोग अभी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में 'माही (धोनी) और रोहित' कहते हैं. मेरे शब्दों को नोट कर लीजिए. 10-12 साल बाद यह 'माही, रोहित और ऋषभ पंत' होगा.'
इन 7 टीमों के कप्तान हो गए तय
IPL 2025 से पहले 7 टीमों के कप्तान तय हो गए हैं. कुछ दिन पहले ही पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया था. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पहले से ही तय थे. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का एलान होना बाकी है.