/newsnation/media/media_files/2025/01/20/jRmK6Z2Pfs4G1vvOMX12.jpg)
IND vs ENG: टी20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उपकप्तान अक्षर पटेल (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 22 जनवरी से आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. जबकि अक्षर पटेल को इस सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. अब सीरीज शुरू होने से पहले उपकप्तान अक्षर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया. उनका कहना है कि इस सीरीज के लिए सिर्फ ओपनिंग जोरी ही फिक्स है. वहीं मिडिल ऑर्डर में बदलाव होते रहेंगे और उनका परिस्थिति अनुसार उपयोग किया जाएगा.
अक्षर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ये बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षर पटेल से मिडिल ऑर्डर बैटिंग में अपने बल्लेबाजी क्रम के बारे में सवाल पूछा गया. इसके जवाब में अक्षर ने कहा, "हमने पहले भी इस विषय पर बात की थी, ओपनिंग जोड़ी फिक्स रहेगी, लेकिन तीसरे क्रम से लेकर नंबर-7 के बल्लेबाज तक बदलाव होते रहेंगे. मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने वाले खिलाड़ियों से कहा गया है कि उनकी बारी कभी भी कैसी भी परिस्थिति में आ सकती है. ऐसा नहीं है कि एक क्रम पर एक ही बल्लेबाज बैटिंग करता रहेगा. हम मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजी क्रम का उसी हिसाब से उपयोग करेंगे जैसी परिस्थिति सामने होगी."
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा कर सकते हैं ओपनिंग
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. उन्होंने पिछले टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और शतक लगाया है. वहीं तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा खेल सकते हैं. चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं. नंबर-5 पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. इसके बाद रिंकू सिंह और अक्षर पटेल ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: हो गया तय... 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे की टीम में हुए शामिल