IPL 2025: आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ग्रीन कलर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है. ऐसे में कई फैंस इसके पीछे की वजह के बारे में जानना चाहते हैं. तो आइए आपको इस आर्टिकल में उस दिलचस्प कारण के बारे में बताते हैं, जिसके चलते आज आरसीबी ने रेड की जगह ग्रीन जर्सी पहनी है.
ग्रीन जर्सी पहनकर क्यों उतरी RCB?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल रही है. ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में RCB की टीम रेड जर्सी के बजाए ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है.
दरअसल, टीम इस मैच में हरे कलर की जर्सी पहनेगी. यह जर्सी 100% रिसाइकल्ड फैब्रिक से बनी है, जो RCB की सस्टेनेबिलिटी के लिए कमिटमेंट को दर्शाती है. RCB को कार्बन-न्यूट्रल फ्रैंचाइजी होने पर काफी गर्व है और इस ग्रीन जर्सी पहल के माध्यम से टीम अपने फैंस को अपने पर्यावरण मिशन में और अधिक शामिल करना चाहती है. फ्रैंचाइजी न केवल अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने पर फोकस है, बल्कि कार्बन-पॉजिटिव बनने के बारे में भी सोचती है.
2011 में शुरू हुआ था 'गो ग्रीन' अभियान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2011 में गो ग्रीन अभियान का आगाज किया था, जिसके बाद से ही RCB की पूरी टीम हर साल एक मैच में ये रिसाइकल्ड क्लोथ से बनी जर्सी पहनती है. साथ ही टॉस पर RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने विपक्षी टीम के कप्तान संजू सैमसन को पौधा भी गिफ्ट किया और ऐसा पिछले कई सालों से होता आ रहा है.
RCB के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजेश मेनन ने बताया, "हमारी ग्रीन जर्सी सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारा एक एक्शन भी है. बेंगलुरु जैसे गार्डन सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए, यह हमारी प्राथमिकता है."
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं कप्तान हूं, मुझसे पूछो', इधर अभिषेक-हेड PBKS के गेंदबाजों की कर रहे थे पिटाई, उधर अंपायर पर भड़क गए श्रेयस अय्यर
ये भी पढ़ें: DC vs MI: ये 5 खिलाड़ी तय करेंगे दिल्ली और मुंबई में से किसकी होगी जीत, 2 दिग्गज तेज गेंदबाज शामिल
यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma: 'मैंने ऐसी पारी नहीं देखी', अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी का दीवाना हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami की हुई इतनी पिटाई, बन गए IPL में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज