/newsnation/media/media_files/2025/05/29/Jgym4Z8l0cvcEN4kVrU6.jpg)
Which team has hit the most sixes in IPL 2025 Top-2 teams could not make it to the playoffs Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए प्लेऑफ तक पहुंच गया है. लीग स्टेज के 70 मुकाबलों में खूब छक्के-चौके लगे. जहां कुछ युवाओं ने अपनी पावर हिटिंग से सबको इम्प्रेस किया, तो वहीं कुछ बल्लेबाजों ने निराश भी किया है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस टीम के नाम पर दर्ज है... अगर नहीं, तो आइए आपको इस बारे में बताते हैं...
IPL 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली टॉप-3 टीमें
IPL 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली टीम की बात करें, तो लीग स्टेज में खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा छक्के सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाए हैं, जिसमें फ्रेंचाइजी ने 160 सिक्स लगाए हैं. दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसने 152 सिक्स लगाए हैं और तीसरे नंबर पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स ने 146 सिक्स लगाए हैं.
बल्लेबाजों की बात करें, तो इस सीजन सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 40 छक्के लगाए. दूसरे नंबर पर मिचेल मार्श 37 सिक्स के साथ हैं. तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 32 सिक्स लगाए हैं और उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है, जहां वह 8 छक्के लगाते हैं, तो वह सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर बन जाएंगे.
प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाईं ये टीमें
IPL 2025 में जिन टीमों ने सबसे ज्यादा सिक्स लगाए हैं, वो प्लेऑफ में पहुंचे बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. नंबर-1 पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन 14 मैच खेले, जिसमें टीम सिर्फ 6 मैच जीत पाई और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 13 अंकों के साथ SRH 6वें नंबर पर रही.
तो वहीं LSG ने भी 14 में से 6 मैच जीते और 12 अंकों के साथ ये टीम 7वें नंबर पर रही. राजस्थान रॉयल्स की टीम सिक्स लगाने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, मगर अंक तालिका में 8 अंकों के साथ 9वें नंबर पर रही. ये तीनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बनाए बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनने वाली है चैंपियन, ये रिकॉर्ड इसका सबसे बड़ा सबूत
ये भी पढ़ें:IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी चल गए, तो पंजाब को हराकर RCB का सीधा फाइनल में पहुंचना होगा कंफर्म!
ये भी पढ़ें:PBKS vs RCB क्वालीफायर-1 मैच अगर बारिश के कारण हुआ रद्द, तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम