IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी चल गए, तो पंजाब को हराकर RCB का सीधा फाइनल में पहुंचना होगा कंफर्म!

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में PBKS vs RCB की भिड़ंत होगी. हम आपको 3 आरसीबी प्लेयर के बारे में बताते हैं, जो चल गए तो बोल्ड आर्मी की जीत पक्की होगी.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में PBKS vs RCB की भिड़ंत होगी. हम आपको 3 आरसीबी प्लेयर के बारे में बताते हैं, जो चल गए तो बोल्ड आर्मी की जीत पक्की होगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
If these 5 players perform well then RCB victory will be confirmed in PBKS vs RCB Qualifier-1 match in ipl 2025

If these 5 players perform well then RCB victory will be confirmed in PBKS vs RCB Qualifier-1 match in ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच 29 मई गुरुवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ उतरकर जीत दर्ज कर, सीधे फाइनल में पहुंचना चाहेंगी. जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 खेलना पड़ेगा. इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो अगर PBKS vs RCB मैच में चल गए, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का जीतना पक्का हो जाएगा.

Advertisment

विराट कोहली

ये बात सभी को पता है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जब चलता है, तो वह अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटते हैं. ऐसे में पंजाब और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान अगर कोहली रन बनाएंगे, तो टीम को जीत मिलना आसान हो जाएगा. कोहली ने इस सीजन अब तक 13 मुकाबलों में बल्लेबाजी की है और 602 रन बनाए हैं.

फिल सॉल्ट

विराट कोहली के साथ ओपनिंग के लिए फिल सॉल्ट का आना तय है और यदि विराट और सॉल्ट की जोड़ी RCB को मजबूत शुरुआत देती है, तो उनके लिए इस अहम मुकाबले को जीतना काफी हद तक आसान हो जाएगा. सॉल्ट के लिए भी ये सीजन अच्छा रहा है. उन्होंने 11 मुकाबलों में 171.50 की स्ट्राइक रेट और 30 के औसत से 331 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले स3 अर्धशतक भी आए हैं.

जितेश शर्मा

IPL 2025 के आखिरी लीग मैच में जितेश शर्मा ने जिस अंदजा में पारी को फिनिश किया, उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम होगी. ऐसे में PBKS vs RCB के बीच खेले जाने वाले मैच में भी अगर जितेश ऐसे ही पारी फिनिश करते हैं, तो आरसीबी के लिए मैच अपने नाम करना आसान हो जाएगा.

क्रुणाल पांड्या

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया है. क्रुणाल ने हर उस मैच में बल्ले से योगदान दिया है, जब टीम को जरूरत पड़ी है. वहीं, उनकी स्पिन का सामना करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता है. इसलिए क्रुणाल भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो यदि PBKS vs RCB मैच में फॉर्म में रहते हैं, तो अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

जोश हेजलवुड

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है और फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि जोश हेजलवुड की वापसी हो चुकी है, जो आरसीबी की जीत के लिए बहुत अहम होगी. हेजलवुड के 4 ओवर पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं होने वाला है. इसलिए ये खिलाड़ी भी आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभा सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा PBKS vs RCB क्वालीफायर-1

ये भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS vs RCB मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का जीतना होने वाला है मुश्किल, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi pbks-vs-rcb indian premier league ipl updates in hindi आईपीएल न्यूज हिंदी इडियन प्रीमियर लीग पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment