/newsnation/media/media_files/2025/05/29/vwZ1DFFGQgZnwdc2BSEn.jpg)
pbks vs rcb pitch report Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के पहले क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना होने वाला है. ये मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जो पंजाब का सेकेंड होम ग्राउंड हुआ करता है. तो आइए PBKS vs RCB के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच से पहले आपको बताते हैं कि मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
कैसी रहेगी मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जिस कारण बड़े स्कोर बनते हैं. आईपीएल 2025 में अब तक यहां टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर बनाए हैं और विपक्षी टीम पर दबाव डाला है.
बता दें कि मुल्लांपुर में अब तक खेले गए मैचों में ओस काफी कम नजर आई थी, लेकिन अब यहां भी ओस को बड़ा फैक्टर माना जा रहा है. ओस की संभावना के बीच यहां अब टॉस बेहद अहम होने वाला है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है.
कैसा रहेगा चंडीगढ़ के मौसम का हाल?
PBKS vs RCB के बीच क्वालीफायर-1 मैच चंडीगढ़ में खेला जाएगा. 29 मई को खेले जाने वाले इस मैच के दौरान बारिश की कुछ खास प्रिडिक्शन नहीं है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो PBKS vs RCB मैच में 1% ही बारिश की संभावना है. मगर, मौजूदा समय में भारत के तमाम राज्यों में बारिश हो रही है.
मुल्लांपुर स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
मुल्लांपुर स्टेडियम में अब तक 9 IPL मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि चेज करने वाली टीम को 4 मैच में जीत मिली है और एक मैच रद्द हुआ था. पंजाब किंग्स ने मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में कुल 9 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 3 मैच में जीत और 6 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है. वहीं, RCB ने इस मैदान सिर्फ 1 मुकाबला खेला है, जिसमें 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS vs RCB मैच में इन्हें चुनकर बनाएं अपनी ड्रीम11 टीम, कप्तान बनाने के लिए तो बेस्ट है ये खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB क्वालीफायर-1 मैच अगर बारिश के कारण हुआ रद्द, तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम