PBKS vs RCB क्वालीफायर-1 मैच अगर बारिश के कारण हुआ रद्द, तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम

IPL 2025: आईपीएल 2025 का PBKS vs RCB के बीछ खेला जाने वाला क्वालीफायर-1 अगर बारिश में धुलता है, तो किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान होगा?

IPL 2025: आईपीएल 2025 का PBKS vs RCB के बीछ खेला जाने वाला क्वालीफायर-1 अगर बारिश में धुलता है, तो किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान होगा?

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
PBKS vs RCB qualifier 1 match if called off due to rain then which team reach infinals

PBKS vs RCB qualifier 1 match if called off due to rain then which team reach infinals Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 29 मई को खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच को जीने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम को भी फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. मगर, अब सवाल उठता है कि यदि PBKS vs RCB मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान होगा. आइए बताते हैं कि नियम क्या कहते हैं.

Advertisment

PBKS vs RCB मैच पर बारिश का साया?

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच क्वालीफायर-1 मैच चंडीगढ़ में खेला जाएगा. 29 मई को खेले जाने वाले इस मैच के दौरान बारिश की कुछ खास प्रिडिक्शन नहीं है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो PBKS vs RCB मैच में 1% ही बारिश की संभावना है. मगर, मौजूदा समय में भारत के तमाम राज्यों में बारिश हो रही है.

चंडीगढ़ में भी पिछले दिनों बारिश हुई है. ऐसे में गौर करने वाली बात ये है कि पंजाब और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले क्वालीफायर-1 मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. ऐसे में बारिश आई, तो मैच को रद्द किया जा सकता है.

क्या कहता है नियम?

अब सवाल उठता है कि अगर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान झेलना पड़ेगा. आईपीएल नियमों के मुताबिक अगर मौसम की वजह से PBKS vs RCB मैच पूरा नहीं हो पाता और कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर रहने वाली टीम को प्राथमिकता दी जाएगी. यानी ऐसी स्थिति में पंजाब किंग्स सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को क्वालीफायर 2 खेलना होगा.

अंक तालिका की स्थिति

IPL 2025 में पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने टॉप-4 के लिए क्वालीफाई किया है. नंबर-1 पर पंजाब किंग्स है और दूसरे नंबर पर आरसीबी है. दोनों ही टीमों ने 9-9 मैच जीते हैं और दोनों के ही पास 19-19 अंक हैं. इसलिए यदि मैच बारिश में धुला, तो टेबल टॉपर होने के कारण पंजाब किंग्स को फायदा होगा और वह फाइनल में पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेन्ज कैप से सिर्फ इतने रन दूर हैं अब Virat Kohli, अगले ही मैच में कर लेंगे अपने नाम!

ये भी पढ़ें: Jitesh Sharma Net Worth: जितेश शर्मा की नेट वर्थ जानकर लगेगा झटका, RCB से लेते हैं इतनी मोटी सैलरी

ये भी पढ़ें: 'विभीषण' बनेगा ये खिलाड़ी, RCB को फाइनल में पहुंचाने में निभाएगा सबसे अहम भूमिका

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'दिल तो बच्चा है जी', Virat Kohli का ये सेलिब्रेशन वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi pbks-vs-rcb indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 punjab kings vs royal challengers bengaluru
      
Advertisment