Jitesh Sharma Net Worth: जितेश शर्मा की नेट वर्थ जानकर लगेगा झटका, RCB से लेते हैं इतनी मोटी सैलरी

Jitesh Sharma Net Worth: लखनऊ के साथ खेले गए मैच में जितेश शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन कर RCB को जीत दिलाई. आइए जितेश शर्मा की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं.

Jitesh Sharma Net Worth: लखनऊ के साथ खेले गए मैच में जितेश शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन कर RCB को जीत दिलाई. आइए जितेश शर्मा की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Jitesh Sharma Net Worth

Jitesh Sharma Net Worth Photograph: (Social media)

Jitesh Sharma Net Worth: जितेश शर्मा की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में LSG को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही बोल्ड आर्मी ने टॉप-2 में जगह सील कर ली. कप्तानी पारी खेलकर जितेश शर्मा ने आरसीबी को जीत दिलाई. इसके बाद से ही हर तरफ इस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है. तो आइए इस बीच हम आपको जितेश शर्मा की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.

Advertisment

Jitesh Sharma की IPL सैलरी

विदर्भ के स्टार बल्लेबाज जितेश शर्मा 2022 से आईपीएल में खेल रहे हैं. IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से बोल्ड आर्मी ने जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. इसका मतलब है कि फिलहाल आईपीएल से जितेश को सालाना 11 करोड़ रुपये सैलरी मिल रही है.

एंडॉर्समेंट

मौजूदा समय में जितेश शर्मा के पास कोई एंडॉर्समेंट नहीं हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में जैसा उनका सीजन रहा है, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि भविष्य में उन्हें बड़ी-बड़ी एंडॉर्समेंट मिल सकती हैं.

BCCI सैलरी

जितेश शर्मा के लिए साल 2023 यादगार बन गया क्योंकि उन्हें हांग्जो में होने वाले 2023 एशियाई खेलों के लिए पहली बार भारत की ओर से बुलाया गया. उन्होंने अब तक भारत के लिए 9 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 100 रन बनाए हैं. इसके अलावा जितेश घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की ओर से खेलते हैं. भले ही इस खिलाड़ी के पास बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ना हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भी बोर्ड की तरफ से उन्हें अच्छी-खासी सैलरी मिलती है.

कितनी है जितेश शर्मा की नेटवर्थ (Jitesh Sharma Net Worth)

जितेश शर्मा की नेटवर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 27 साल के इस खिलाड़ी की नेटवर्थ 27 करोड़ रुपये के करीब है. ऐसे में उनकी मंथली सैलरी 3.75 लाख रुपये मंथली मानी जाती है.

IPL 2025 में जितेश शर्मा का प्रदर्शन

जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें उन्होंने 171.74 की स्ट्राइक रेट और 39.50 के औसत से 237 रन बनाए हैं. उनकी पहली फिफ्टी आखिरी लीग मैच में आई, जिसे जीतना आरसीबी के लिए काफी अहम था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 5-5 ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई और चेन्नई जो नहीं कर पाईं, वो RCB ने कर दिखाया

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बैन झेलकर भी नहीं सुधरे Digvesh Rathi, RCB मैच में काटा बवाल, फिर वो हुआ जो सोचा भी नहीं था

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi jitesh sharma Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग Jitesh Sharma Net Worth
      
Advertisment