IPL 2025: 5-5 ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई और चेन्नई जो नहीं कर पाईं, वो RCB ने कर दिखाया

RCB Made History in IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो 18 सालों के आईपीएल इतिहास में कोई भी टीम नहीं कर पाई है.

RCB Made History in IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो 18 सालों के आईपीएल इतिहास में कोई भी टीम नहीं कर पाई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB Made History in IPL 2025

RCB Made History in IPL 2025 Photograph: (Social media)

RCB Made History in IPL 2025: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉप-2 में जगह पक्की कर ली. इस सीजन आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन किया और एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है, जो आज तक कोई भी नहीं बना पाए. हां, 5-5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस भी आज तक वो नहीं कर पाई हैं, जो IPL 2025 में आरसीबी ने कर दिया है.

Advertisment

RCB ने आईपीएल में रच दिया इतिहास

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर IPL 2025 में आरसीबी ने ऐसा क्या कर दिया, जो सबसे सफल रहीं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी नहीं कर पाईं. दरअसल, आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सभी 7 अवे मैच खेले और सभी मैचों में जीत दर्ज की.

ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने एक सीजन में खेले गए सभी अवे मैच जीते हैं. इससे पहले आईपीएल में कभी भी ऐसा नहीं हुआ था. यहां देखिए एक सीजन में सबसे ज्यादा अवे मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट:-

7 में से 7 - 2025 में RCB

8 में से 7 - 2012 में KKR

8 में से 7 - 2012 में MI

RCB ने किया शानदार प्रदर्शन 

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाल का प्रदर्शन किया. आरसीबी ने 14 लीग मैच खेले, जिसमें 9 मैच जीते और 4 मैचों में हार का सामना किया, जबकि एक मैच बारिश में धुल गया. आपको बता दें, आरसीबी ने जो 4 मैच हारे हैं, वो सभी उनके होम मुकाबले थे. अब आप सोच रहे होंगे कि बोल्ड आर्मी को 23 मई को इकाना स्टेडियम में SRH के हाथों हार मिली थी. याद हो, वो मैच बेंगलुरु के खराब मौसम के चलते लखनऊ में शिफ्ट किया गया था, लेकिन वो RCB का होम मैच था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बैन झेलकर भी नहीं सुधरे Digvesh Rathi, RCB मैच में काटा बवाल, फिर वो हुआ जो सोचा भी नहीं था

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली ने भरे स्टेडियम में खुल्लम खुल्ला अनुष्का शर्मा पर ऐसे लुटाया प्यार, देखते रह गए सब लोग

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi rcb indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग Digvesh Rathi
      
Advertisment