IPL 2025: बैन झेलकर भी नहीं सुधरे Digvesh Rathi, RCB मैच में काटा बवाल, फिर वो हुआ जो सोचा भी नहीं था

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले गए मुकाबले में LSG के दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने अपनी टीम को जिताने के लिए हर हद पार कर दी थी, फिर भी LSG को हार का सामना करना पड़ा.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले गए मुकाबले में LSG के दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने अपनी टीम को जिताने के लिए हर हद पार कर दी थी, फिर भी LSG को हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
digvesh rathi attempting a Mankad run-out during lsg vs rcb in ipl 2025

digvesh rathi attempting a Mankad run-out during lsg vs rcb in ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला गया. इस मैच में RCB ने LSG को 6 विकेट से हरा दिया. लेकिन, पिछले ही मैच में बैन झेलकर लौटे लखनऊ के तेज गेंदबाज दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) चर्चा ने आरसीबी-एलएसजी मैच में भी खूब बवाल काटा. एक बार तो उन्होंने मांकड़ रन आउट करने की भी कोशिश कर डाली.

Advertisment

मांकड़ करने की दिग्वेश राठी ने की कोशिश

LSG vs RCB मैच में Digvesh Rathi ने कई मौकों पर मैदान का पारा बढ़ाया और एक बार तो उन्होंने मांकड़ रन आउट की भी कोशिश की. दरअसल, इस मैच में जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल के बीच अच्छी साझेदारी होने लगी थी, लखनऊ बड़े स्कोर के बावजूद हार की ओर बढ़ रही थी. इस बीच दिग्वेश राठी ने नॉन-स्ट्राइक छोर पर मौजूद जितेश को 'मांकड़िग' के तहत आउट करने की कोशिश की.

जितेश अपना विकेट गंवा देते, क्योंकि नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद जितेश गेंद डालने से पहले क्रीज से बाहर निकल गए थे. हालांकि थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंदबाज का पैर पॉपिंग क्रीज से आगे निकल चुका है, इसलिए इसे नॉट आउट दिया जबकि लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने इस अपील को वापस ले लिया था.

विराट कोहली का रिएक्शन भी आया सामने

LSG के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी के लिए जीत दर्ज करना बेहद जरूरी था. इतने अहम मुकाबले में जब दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे जितेश शर्मा को मांकड़ रन आउट किया, तो ड्रेसिंग रूम में मौजूद विराट कोहली का पारा बढ़ गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम के शीशे में हाथ मारकर अग्रेशन दिखाया.

RCB ने जीतकर टॉप-2 में जगह पक्की की

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आखिरी लीग मैच में LSG को 6 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 अंक हासिल किए हैं और इसकी बदौलत टीम ने टॉप-2 में लीग स्टेज फिनिश किया है. इसका मतलब है RCB 29 मई को पंजाब किंग्स के साथ क्वालीफायर-1 खेलने वाली है, जिसमें जीतकर बोल्ड आर्मी सीधे फाॆइनल का टिकट कटाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमने इस बारे में बात ही नहीं की थी', RCB से हारने के बाद ये क्या बोल गए Rishabh Pant

Rishabh Pant sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league LSG vs RCB Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग Digvesh Rathi
      
Advertisment