IPL 2025: 'बस यही हमें भारी पड़ गया', RCB से हारने के बाद ये क्या बोल गए Rishabh Pant

IPL 2025: आरसीबी के साथ खेले गए आखिरी लीग मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पंत ने ऐसा बयान दिया, जो चर्चा में आ गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rishabh pant post match presentation statement after losing last match against rcb in ipl 2025

rishabh pant post match presentation statement after losing last match against rcb in ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी लीग मैच में RCB के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रहते हुए फ्रेंचाइजी ने लीग स्टेज से विदाई ली. मगर, आरसीबी के हाथों मिली करारी हार के बाद ऋषभ पंत बहानेबाजी करते दिखे. तो आइए बताते हैं पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पंत ने क्या-क्या कहा.

Advertisment

Rishabh Pant ने क्या कहा?

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के आखिरी मैच में ऋषभ पंत के शतक के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. LSG की हार से निराश पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अजीबो-गरीब बयान दिया, जिसे पढ़कर आप भी चौक जाएंगे.

पंत ने हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंशन में कहा, 'मैच जीतने के लिए आपको पूरे 40 ओवर अच्छा क्रिकेट खेलना होता है. सिर्फ 20 ओवर अच्छा खेलने से कुछ नहीं होता. हर मैच के साथ मैं अच्छा फील कर रहा था, लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं होतीं हैं. जब भी आपको एक शुरुआत मिलती है तो हर किसी की कोशिश यही रहती है कि उसे जितना बड़ा बना सकें, बनाएं.'

227 का स्कोर लग रहा था कम

LSG ने इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में RCB ने टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. पंत ने आगे कहा, 'मैं बस पिच को पढ़ने की कोशिश कर रहा था कि वो कैसे बॉलिंग करेंगे. मैं लाइन के साथ खेलता रहा. पूरी पारी में हमने एक जैसी तीव्रता बनाए रखी. अब बहुत सारे ऐसे पहलू हैं, जिन पर हम बात करेंगे. लेकिन सीजन अब खत्म होने वाला है तो फिलहाल कुछ दिन के लिए दिमाग से सब कुछ हटाना चाहता हूं. हमारी बैटिंग यूनिट ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, गेंदबाजी के दौरान हम दबाव नहीं बना पाए. हमें मौके मिल रहे थे, लेकिन भुना नहीं सके और यही हमें मैच में भारी पड़ा.'

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली ने भरे स्टेडियम में खुल्लम खुल्ला अनुष्का शर्मा पर ऐसे लुटाया प्यार, देखते रह गए सब लोग

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों ने मिलकर दिलाई RCB को दिलाई सबसे अहम जीत, वरना हार जाती बोल्ड आर्मी

IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 ipl-news-in-hindi sports news in hindi cricket news in hindi LSG vs RCB Rishabh Pant ऋषभ पंत आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment