IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में जब LSG ने 227 रन बोर्ड पर लगाए, तब ऐसा लगने लगा था कि मैच आरसीबी के हाथों से फिसल सकता है. मगर, फिर 3 खिलाड़ियों ने आरसीबी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिनके बारे में हम आपको यहां बताने वाले हैं.
जितेश शर्मा
जिस खिलाड़ी ने LSG के खिलाफ आरसीबी के लिए सबसे बड़े मैच विनर की भूमिका निभाई, वो कोई और नहीं बल्कि उस मैच में टीम की कमान संभाल रहे जितेश शर्मा हैं. शर्मा जी के लड़के ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई.
जितेश ने सिर्फ 33 गेंदों पर 85 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 257.58 का रहा. इस मैच जिताऊ पारी के लिए जितेश को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
विराट कोहली
आरसीबी को बड़ी जीत मिले और उसमें विराट कोहली की अहम भूमिका ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोल्ड आर्मी को विराट कोहली ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप हुई.
इस मैच में विराट ने शुरुआत से ही अटैक करने का मन बनाया, जहां सिर्फ 30 गेंदों पर उन्होंने 54 रन की पारी खेली. इस पारी ने आरसीबी को मजबूत शुरुआत दी और वह जीत की ओर आगे बढ़ सकी.
मयंक अग्रवाल
देवदत्त पडिक्कल की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर आए मयंक अग्रवाल तो आते ही छा गए. मयंक ने आरसीबी को जीत दिलाने के लिए कप्तान जितेश शर्मा के साथ मिलकर 107 रनों की नाबाद पारी खेली. एक छोर से जितेश तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे, तो दूसरे छोर पर मयंक भी उनका पूरा साथ दे रहे थे. मयंक ने भी 23 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली और RCB की जीत के हीरो रहे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धमाकेदार जीत के साथ Qualifier-1 में पहुंची RCB, बैठे-बिठाए टॉप-2 से बाहर हो गई गुजरात टाइटंस
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शतक लगाने के बाद मैदान पर गुलाटी करने लगे ऋषभ पंत, वायरल हुआ अतरंगी सेलिब्रेशन