New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/27/2CESi4wcQOAPTd015AnV.jpeg)
rishabh pant made century in ipl 2025 backflip after century video goes viral Photograph: (Source-News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
rishabh pant made century in ipl 2025 backflip after century video goes viral Photograph: (Source-News Nation)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 70वें यानि आखिरी लीग मैच में ऋषभ पंत का बल्ला खूब चला. इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में ऋषभ पंत ने शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की. अपना शतक पूरा करने के बाद पंत ने मैदान पर ऐसा सेलिब्रेशन किया, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तो आइए आपको भी दिखाते हैं पंत का स्पेशल सेलिब्रेशन...
आईपीएल 2025 भले ही ऋषभ पंत के लिए कुछ खास ना रहा हो, लेकिन आखिरी मुकाबले में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक ठोक दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की ओर से पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 61 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. पंत ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 193.44 का रहा.
The celebration made the 💯 even better! pic.twitter.com/2XGmUSJMRc
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 27, 2025
ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा अक्सर अपने अजीबो-गरीब कारनामों से भी चर्चा में रहते हैं. अब इकाना स्टेडियम में शतक लगाने के बाद पंत ने बैकफ्लिप मारी, देसी भाषा में कहें तो शतक लगाने के बाद पंत ने गुलाटी मारकर स्पाइडरमैन सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पंत के शतक ने तो फैंस का दिल जीता ही, लेकिन उनके इस डिफरेंट स्टाइल सेलिब्रेशन ने भी फैंस को खुश कर दिया.
Came for the 💯, stayed for the 🕺pic.twitter.com/fzCmB47Coj
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 27, 2025
IPL 2025 में ऋषभ पंत ने पंत ने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 133.16 की स्ट्राइक रेट और 24.45 के औसत से 269 रन बनाए हैं. आपको बता दें, पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम का कप्तान बनाया था, मगर फ्रेंचाइजी को प्लेऑफ में नहीं ले जा पाए और एलएसजी ने 7वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई ली.