/newsnation/media/media_files/2025/05/28/uuh8tgATIFIvQPwMSitE.jpeg)
rcb qualify in qualifier-1 will play against punjab kings on 29 may gujarat titans out from top 2 Photograph: (Source-Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लीग स्टेज का अंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की धमाकेदार जीत के साथ हुआ है. इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर आरसीबी ने 2 अंक हासिल किए और इसी के साथ क्वालीफायर-1 में अपनी सीट रिजर्व कर ली है. इधर आरसीबी का ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम रहा है, तो वहीं बोल्ड आर्मी के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर जश्न मना रहे हैं.
टॉप-2 में पहुंची RCB
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक शानदार जीत दर्ज कर ली है. आरसीबी ने 14 लीग मैचों में से 9 मुकाबले जीते, 4 मैच हारे और 1 मैच बारिश में धुल गया. इस तरह 19 अंकों के साथ आरसीबी ने दूसरे नंबर पर रहते हुए लीग स्टेज का सफर खत्म किया है. आपको बता दें, अंक तालिका के टॉप पर पंजाब किंग्स हैं, जिसके पास 19 अंक हैं. जबकि तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ और मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं.
Never say never been done before. 🤷♂️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 27, 2025
There is more.. where that came from. 🤞#PlayBold#ನಮ್ಮRCB#IPL2025#LSGvRCBpic.twitter.com/oIKbNRe4Up
क्वालीफायर-1 खेलेगी RCB
IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की और अब 19 अंकों के साथ टॉप-2 में लीग स्टेज को फिनिश किया है. इसका मतलब है कि आरसीबी 29 मई को पंजाब किंग्स के साथ क्वालीफायर-1 खेलेगी. यदि आरसीबी उस मुकाबले को जीतने में सफल हुई, तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 खेलना पड़ेगा.
गुजरात टाइटंस हो गई टॉप-2 से बाहर
एलएसजी को हराकर आरसीबी ने टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, इस मैच में बोल्ड आर्मी की जीत का सबसे बड़ा नुकसान गुजरात टाइटंस को हुआ है. दरअसल, आरसीबी के टॉप-2 में पहुंचने से गुजरात की टीम तीसरे नंबर पर आ गई है. अब गुजरात को मुंबई इंडियंस के साथ एलिमिनेटर मैच खेलना होगा, जो 30 मई को होगा.
9 साल बाद टॉप-2 में किया फिनिश
IPL 2025 में आरसीबी ने टॉप-2 में रहते हुए फिनिश किया है और 9 साल बाद आईपीएल में ऐसा हुआ है, जब आरसीबी ने टॉप-2 में फिनिश किया हो. गौर करने वाली बात ये भी है कि RCB ने पिछले 6 सीजनों में से 5 बार प्लेऑफ में जगह बनाई. हालांकि, पाचों बार टीम फाइनल में पहुंचे बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
The playoffs battles are set! 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
Get ready for the final frontier 🙌#TATAIPL | #LSGvRCBpic.twitter.com/hW7ocjr871