New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/28/BJ9qrrXdiViGbjHf0HS0.jpg)
After RCB victory Virat kohli gave a flying kiss to Anushka sharma video goes viral in ipl 2025 Photograph: (Social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
After RCB victory Virat kohli gave a flying kiss to Anushka sharma video goes viral in ipl 2025 Photograph: (Social media)
IPL 2025: विराट कोहली कहीं भी रहें, वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को स्पेशल फील कराना नहीं भूलते हैं. ऐसा ही RCB vs LSG मैच के बाद भी हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर पर हराकर एक शानदार जीत दर्ज की है. टॉप-2 में पहुंचने के बाद RCB के सभी खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया. इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद विराट कोहली ने स्टैंड में बैठी अपनी वाइफ को ऐसे अंदाज में प्यार भेजा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
LSG vs RCB मैच में कैमरामैन की नजरें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर ही थीं कि तभी आरसीबी की जीत के सेलिब्रेशन के बाद विराट कोहली ने स्टैंड में मौजूद पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दिया. बदले में अनुष्का ने भी उनपर वैसे ही प्यार लुटाया और फ्लाइंग किस दे दी.
विराट-अनुष्का का ये मूमेंट देख आस-पास खड़ा हर शख्स देखता ही रह गया. कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि कई बार विराट ने अनुष्का को स्टेडियम से फ्लाइंग किस भेजे हैं.
Real Lover Boy! #virushka pic.twitter.com/e9eDSYHZrj
— TANYA SINGHANIA (@tanya_singhania) May 27, 2025
LSG vs RCB मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में लखनऊ ने 228 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य बोर्ड पर लगाया था, जिसे आरसीबी ने 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. अहम मुकाबले में विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 54 रन की अहम पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. इस दौरान विराट के बल्ले से 10 चौके निकले.
आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 अंक हासिल किए हैं और इसकी बदौलत टीम ने टॉप-2 में लीग स्टेज फिनिश किया है. इसका मतलब है आरसीबी 29 मई को पंजाब किंग्स के साथ क्वालीफायर-1 खेलने वाली है, जिसमें जीतकर बोल्ड आर्मी सीधे फाॆइनल का टिकट कटाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों ने मिलकर दिलाई RCB को दिलाई सबसे अहम जीत, वरना हार जाती बोल्ड आर्मी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धमाकेदार जीत के साथ Qualifier-1 में पहुंची RCB, बैठे-बिठाए टॉप-2 से बाहर हो गई गुजरात टाइटंस