/newsnation/media/media_files/2025/05/28/Dx8uRx2yMGVOCOPXU2gl.jpg)
virat kohli celebration-video-goes-viral during lsg vs rcb in ipl 2025 Photograph: (Social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मैच में काफी कुछ घटा, लेकिन आखिरकार RCB ने बेहद जरूरी जीत हासिल कर ही ली. इस दौरान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है, जिसमें कोहली बच्चों की तरह खुश होते दिख रहे हैं.
झूमते हुए सीढ़ियों से उतरे Virat Kohli
LSG के साथ खेले गए मैच में विराट कोहली आउट होकर जब पवेलियन लौटे, तो वह ड्रेसिंग रूम में चले गए और वहीं से बाकी का मैच देखने लगे. उन्होंने जितेश शर्मा के चौके-छक्कों पर तालियां बजाईं, तो वहीं जब दिग्वेश राठी ने मांकड़ रन आउट करने की कोशिश की, तो उन्होंने इसपर अग्रेशन भी दिखाया. वहीं, RCB की जीत को सेलिब्रेट करने में भी विराट कोहली ने कसर नहीं छोड़ी.
जैसे ही टीम जीत की दहलीज पर पहुंची, वैसे ही विराट कोहली ना सिर्फ उनके चेहरे पर बल्कि उनकी चाल में भी दिखी, क्योंकि जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे तो काफी झूमते हुए दिखाई दिए.
जश्न का वीडियो वायरल
लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मैच में जितेश शर्मा ने अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई और 6 विकेट से मुकाबला जिताकर टॉप-2 में पहुंचाया. इधर मैदान पर आरसीबी ने जीत दर्ज की, तो उधर ड्रेसिंग रूम में मौजूद विराट कोहली, क्रुणाल पांड्या सहित पूरी टीम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. आरसीबी ने अपनी टीम का सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वह कितने जोश के साथ इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
They are pumped up & HOW 🥳@RCBTweets enter the 🔝 2️⃣ with momentum led by their charismatic skipper Jitesh Sharma 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE#TATAIPL | #LSGvRCBpic.twitter.com/N0YAz0f95u
29 मई को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी RCB
आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 अंक हासिल किए हैं और इसकी बदौलत टीम ने टॉप-2 में लीग स्टेज फिनिश किया है. इसका मतलब है बोल्ड आर्मी 29 मई को पंजाब किंग्स के साथ क्वालीफायर-1 खेलने वाली है, जिसमें जीतकर बोल्ड आर्मी सीधे फाॆइनल का टिकट कटाना चाहेगी.