/newsnation/media/media_files/2025/05/29/L2lLatooMwZFc0WvxoJf.jpg)
ipl title has won most by teams who finished 2nd position in points table so that rcb can be champion in ipl 2025 Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वां सीजन रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. लीग स्टेज के 70 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब 29 मई, गुरुवार से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. मगर, इस बीच एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है, जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ट्रॉफी उठा सकती है. यकीन ना हो, तो आप खुद ही इस रिकॉर्ड को देख लीजिए...
दूसरे नंबर वाली टीम के जीतने के ज्यादा चांसेस
IPL के 17 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें 5-5 बार मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी उठाई है. 3 बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने, 1 बार राजस्थान रॉयल्स, 1 डेक्कन चार्जर्स ने, 1 सनराइजर्स हैदराबाद और एक ट्रॉफी गुजरात टाइटंस ने जीती हैं. अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ राउंड से पहले एक रिकॉर्ड सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
रिकॉर्ड के मुताबिक आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार उसी टीम ने ट्रॉफी उठाई है, जिसने दूसरे नंबर पर रहते हुए लीग स्टेज को फिनिश किया. जी हां, 8 बार सेकेंड नंबर पर रहने वाली टीम ने ट्रॉफी जीती है. जबकि पहले नंबर पर लीग स्टेज फिनिश करने वाली टीमें आईपीएल में 5 बार चैंपियन बनी हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम सिर्फ एक बार खिताबी जीत दर्ज कर सकी है और चौथे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम ने तो अब तक कभी भी ट्रॉफी नहीं उठाई.
RCB ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. फ्रेंचाइजी ने लीग स्टेज पर 14 मुकाबले खेले, जिसमें 9 मैच जीते और 4 मैच हारे और 1 मैच बेनतीजा रहा. इस तरह 19 अंकों के साथ बोल्ड आर्मी ने दूसरे नंबर पर रहते हुए लीग स्टेज को फिनिश किया. आईपीएल रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे रहा है कि दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम ने 8 बार ट्रॉफी उठाई हैं. ऐसे में इस बार आरसीबी के चैंपियन बनने की काफी उम्मीद लग रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी चल गए, तो पंजाब को हराकर RCB का सीधा फाइनल में पहुंचना होगा कंफर्म!