/newsnation/media/media_files/2025/04/05/xT76xiTAqJS0OiDr3AJy.jpg)
Rohit Sharma: जब रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में 21 रन बनाकर टीम को दिलायी थी यादगार जीत, धाकड़ गेंदबाज बना था निशाना (Image-ANI)
Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच को जीतने के लिए मुंबई को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी. क्रीज पर हार्दिक पांड्या मौजूद थे वहीं गेंद आवेश खान के हाथ में थी. हार्दिक ने ओवर की शुरुआत छक्के से की लेकिन इसके बाद आवेश भारी पड़े और लखनऊ 12 रन से ये मैच जीत गई. जो काम हार्दिक नहीं कर सके वो रोहित शर्मा बहुत पहले कर चुके हैं.
आखिरी ओवर में 21 रन बना दिलायी थी जीत
रोहित शर्मा आखिरी ओवर में 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं. ये वाकया 2009 का है जब रोहित मुंबई इंडियंस के नहीं बल्कि डेक्कन चार्जेस हैदराबाद का हिस्सा थे. केकेआर के खिलाफ हुए मैच में हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर रोहित शर्मा और वेणुगोपाल राव थे. गेंदबाज थे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशर्फे मुर्तजा. रोहित ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 21 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था.
ऐसे बने थे 21 रन
मुर्तजा की पहली गेंद जो नो बॉल थी उस पर रोहित ने चौका लगा दिया था. इस गेंद पर 5 रन बने. अगली गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया. दूसरी गेंद पर राव ने सिंगल लिया. ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने छक्का लगा दिया. इसके बाद की गेंद वाइड थी. अगली गेंद पर रोहित ने डबल लिया. अगली 2 गेंद पर 5 रन चाहिए थे रोहित ने चौका और छक्का लगाकर टीम को मैच जीता दिया. जरुरी 21 की जगह ओवर में 26 रन बने जिसमें एक नो बॉल और एक वाइड थी. एक रन राव की थी बाकी सब शर्मा के.
Hey Hardik Pandya, learn from Rohit Sharma how to chase 22 runs in the last over.🥱
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) April 4, 2025
pic.twitter.com/2MOGMklzHc
ऐसा रहा था मैच
पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 5 विकेट पर 160 रन बनाए थे. हैदराबाद ने 4 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता था. रोहित 13 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
ये भी पढ़ें:-IPL 2025: वायरल गर्ल "आर्या" का जलवा, महज 5 दिनों में इंस्टाग्राम पर हुए 3 लाख फॉलोअर्स, CSK के मैच में हुई पॉपुलर
ये भी पढ़ें:-PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के इन 3 बल्लेबाजों पर फैंस की रहेगी नजर, राजस्थान के गेंदबाजों का बन सकते हैं सिरदर्द