/newsnation/media/media_files/2025/04/05/SGbw6Y6JzaJ9oJNmYocW.jpg)
PAK vs NZ: पाकिस्तान की बेइज्जती हो रही, कप्तान मोहम्मद रिजवान को PSL की चिंता, बाबर और नसीम की फॉर्म पर भी तोड़ी चुप्पी (Image-ANI)
PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज 4-1 से गंवाने के बाद पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद टीम की अपने ही देश में जमकर आलोचना हो रही है. लेकिन ये शिकस्त भी शायद कप्तान रिजवान के लिए काफी नहीं है. कम से कम उनके बयान से ऐसा ही लग रहा है.
हार नहीं PSL की चिंता
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) पाकिस्तान के कप्तान हैं. वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की सी ग्रेड टीम के सामने क्लिन स्वीप होने के बाद उन्हें अपनी टीम के प्रदर्शन और परिणाम पर बात रखनी चाहिए थी लेकिन उन्हें जल्द शुरु हो रहे पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल (PSL) की चिंता है. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रिजवान ने कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ हम अच्छा नहीं खेले. खेल के हर विभाग में हम पिछड़े. लेकिन अब हम इस सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी की असफलता को भूलना चाहते हैं. हमारा फोकस अब पीएसएल पर है. ये पाकिस्तान का बड़ा टूर्नामेंट है. हम इसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उम्मीद है पाकिस्तान के लोग इंज्वॉय करेंगे.'
बाबर और नसीम पर क्या बोले?
रिजवान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हार के बाद भी इस सीरीज में हमें कई सकारात्मक चीजें मिली हैं. (बाबर Babar Azam) ने 3 मैचों में 2 अर्धशतक लगाए. नसीम शाह (Naseem Shah) ने अच्छी बैटिंग की. सूफियान मुकिम ने काफी प्रभावित किया. हमसे गलतियां हुई हैं और आने वाले दिनों में हम सुधार की कोशिश करेंगे.
ऐसा रहा आखिरी मैच
बारिश के कारण गिली आउट फिल्ड की वजह से मैच 42 ओवर का खेला गया. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने रिस मारियू के 58, कप्तान माइकल ब्रेसवेल के 59 और डेरिल मिचेल के 43 रन की मदद से 8 विकेट पर 264 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए आकिफ जावेद ने 4 विकेट लिए. पाकिस्तान 40 ओवर में 221 पर सिमट गई. सबसे ज्यादा 50 रन बाबर आजम ने बनाए. बेन सियर्स ने 5 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:-IPL 2025: वायरल गर्ल "आर्या" का जलवा, महज 5 दिनों में इंस्टाग्राम पर हुए 3 लाख फॉलोअर्स, CSK के मैच में हुई पॉपुलर
ये भी पढ़ें:-PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के इन 3 बल्लेबाजों पर फैंस की रहेगी नजर, राजस्थान के गेंदबाजों का बन सकते हैं सिरदर्द