IPL 2025: 'हमें बेहतर विकेटों की जरूरत है' धोनी ने बताया लगातार 5 हार का कारण, चेन्नई की पिच को लेकर दिया बयान

IPL 2025: सीएसके आईपीएल 2025 में एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट गई है. धोनी की कप्तानी ने अपना जादू दिखाना शुरु कर दिया है. उन्होंने पिछली हार पर बड़ा बयान दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
We need to play on better wickets said ms dhoni as he shares his views on consecutive losses

IPL 2025: 'हमें बेहतर विकेटों की जरूरत है' धोनी ने बताया लगातार 5 हार का कारण, चेन्नई की पिच को लेकर दिया बयान Photograph: (X)

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर दो अंक हासिल किए. ये जीत पांच हार के बाद आई है. इससे सीएसके के खेमे में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ होगा. यह टीम पांच में से तीन मैच अपने घर में हारी है. कप्तान एमएस धोनी को चेपॉक की विकेट रास नहीं आ रही है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद पोस्ट मैच शो के दौरान अपनी निराशा जाहिर की.

Advertisment

एमएस धोनी का स्टेटमेंट

"अगर आप पावरप्ले को देखें, चाहे वह टीम कॉम्बिनेशन हो या परिस्थितियां, हम गेंद से जूझ रहे थे। और फिर हम बल्लेबाजी में भी वह शुरुआत नहीं कर पाए जो हम चाहते थे। इसमें विकेटों का गिरना शामिल है। हम कुछ हद तक गलत समय पर विकेट खोते रहे हैं।"

"इसका एक कारण यह हो सकता है कि चेन्नई का विकेट थोड़ा धीमा है। जब हम घर से बाहर खेले हैं, तो बल्लेबाजी यूनिट ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। शायद हमें ऐसे विकेटों पर खेलने की ज़रूरत है जो थोड़े बेहतर हों ताकि बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिले।"

अगला मुकाबला इस दिन

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी. रविवार 20 अप्रैल को यह मैच खेला जाएगा. मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम इस धमाकेदार मुकाबले की मेजबानी करने वाला है.

इस "एल क्लासिको" मैच के ऊपर सभी फैंस की नजरें रहने वाली हैं. आईपीएल इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमें इस दिन टकराने वाली हैं. चेन्नई इस सीजन मुंबई को एक बार हरा चुकी है. ऐसे में वह आत्मविश्वास से लबरेज होगी. हालांकि MI को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिल सकता है. 

प्लेऑफ का समीकरण

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सीएसके को अगले 7 में से कम से कम छह मैच जीतने होंगे. इसके बाद पांच बार की चैंपियन टीम के कुल 16 अंक हो जाएंगे. अमूमन हर सीजन में टीमें इतने अंकों पर अंतिम-4 में जगह बनाने में कामयाब हो जाती हैं. फिलहाल चेन्नई 7 मैचों में दो जीत व 5 हार समेत कुल 4 अंकों के साथ दसवें पायदान पर मौजूद है. 

 

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कोलकाता के खिलाफ बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं अर्शदीप सिंह, बस 2 विकेट हैं दूर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ में CSK फैंस के साथ दादागिरी, इकाना स्टेडियम के बाहर छीना गया झंडा, वायरल वीडियो में दिखा मंजर

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स को हमेशा परेशान करते हैं Sunil Narine, इस बार क्या प्लान बनाएंगे श्रेयस अय्यर

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR Dream 11 Prediction: पंजाब और कोलकाता के मैच में ऐसी हो सकती है ड्रीम11 टीम, इन्हें चुन सकते हैं कप्तान

IPL 2025 ipl MS Dhoni csk dhoni CSK vs LSG
      
Advertisment