PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 31वां मैच आज (15 अप्रैल) मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच इस मैच में टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि पंजाब और कोलकाता में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. वहीं इस मैच में सुनील नरेन अपने पुराने साथी और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं, क्योंकि पंजाब के खिलाफ सुनील नरेन का रिकॉर्ड दमदार रहा है. ऐसे में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को मजबूत प्लान तैयार करना होगा.