PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 31वां मैच 15 अप्रैल को मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन पंजाब ने 5 में से 3 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं केकेआर की टीम को 6 में से 3 मैचों में जीत मिली. जबकि 3 मैच हारी है. वहीं PBKS vs KKR मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
PBKS के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं अर्शदीप
KKR के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल वो 2 विकेट लेते ही पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें कि पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम है. अर्शदीप एक विकेट लेकर चावला की बराबरी कर लेंगे, वहीं 2 विकेट लेते ही उन्हें पीछे छोड़ देंगे.
अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए अब तक 70 मैचों में 27.01 के औसत और 9.06 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 36 रन देकर 5 विकेट रहा है. जबकि पीयूष चावला ने पंजाब के लिए 87 मैचों में 26.63 के औसत और 7.52 के स्ट्राइक रेट से 84 विकेट चटकाए हैं. बता दें कि अर्शदीप ने साल 2019 में PBKS की ओर से ही आईपीएल में डेब्यू किया था और वो इसी टीम के लिए खेल रहे हैं.
IPL 2025 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
IPL 2025 में पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 5 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 27.14 और 9.50 की इकॉनमी रेट का रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि KKR के लिए अर्शदीप का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR: लॉकी फर्ग्यूसन के बाहर होने से पंजाब किंग्स को हो सकता है बड़ा नुकसान, प्लेइंग 11 में कौन करेगा रिप्लेस?
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK का मैच खत्म होते ही रोबोट डॉग को उठा ले गए एमएस धोनी, सामने आई तस्वीर
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Orange Cap: ऑरेंज कैप हासिल करने से महज इतने रन दूर हैं विराट कोहली, अगले मैच में कर सकते हैं ये कारनामा