/newsnation/media/media_files/2025/04/15/VYm2klKRK0tjIJ0BhfSl.jpg)
PBKS vs KKR Playing 11 Photograph: (Social Media)
PBKS vs KKR Playing 11: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 31वां मैच आज (15 अप्रैल) पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस सीजन पंजाब और कोलकाता का प्रदर्शन अच्छा रहा है और दोनों टीमें मजबूत लग रही हैं. ऐसे में PBKS vs KKR में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.
लॉकी फर्ग्यूसन के रूप में पंजाब किंग्स को लगा है बड़ा झटका
इस मैच से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) इजरी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान वो चोटिल हो गए थे. ऐसे में पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है. अब सवाल यह है कि PBKS की प्लेइंग 11 में कप्तान श्रेयस अय्यर किसे मौका देंगे. इसमें एक नाम सामने आ रही है. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
IPL 2025 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
केकेआर ने इस सीजन अब तक 6 में से 3 मैचों में जीत और तीन मैचों में हार का सामना किया है. जबकि पंजाब किंग्स ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में खुद को और मजबूत करना चाहेंगी.
KKR के खिलाफ PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन-
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट.
PBKS के खिलाफ KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK का मैच खत्म होते ही रोबोट डॉग को उठा ले गए एमएस धोनी, सामने आई तस्वीर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: MS Dhoni के रिव्यू सिस्टम से पवेलियन लौटे निकोलस पूरन, CSK के कप्तान की खूब हो रही तारीफ
यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR: श्रेयस अय्यर या अजिंक्य रहाणे किसके बल्ले से निकलेंगे ज्यादा रन? पंजाब और कोलकाता के कप्तान पर रहेगी नजर