IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स और सीएसके बीते दिन आमने-सामने थी. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ को 5 विकेटों से पराजित कर दिया. मुकाबला LSG के होम ग्राउंड इकाना में आयोजित किया गया था. यहां चेन्नई के फैंस के साथ खराब व्यवहार किया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें फैंस से सरेआम सीएसके के झंडे छीने जा रहे थे. देखते ही देखते लोगों ने इस वीडियो को जमकर शेयर किया. लखनऊ की मेहमान नवाजी की भी काफी बुराई हो रही है.
CSK फैंस के साथ दादागिरी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाहर बीते 14 अप्रैल को एक अजीबोगरीब घटना हुई. दरअसल LSG के खिलाफ मुकाबले के लिए CSK के हजारों फैंस वहां पहुंचे थे. कई सारे लोगों के हाथों में टीम का झंडा, बैनर व पोस्टर था. हालांकि स्टेडियम के वालंटियर उन्हें ये चीजें स्टेडियम के भीतर नहीं ले जाने दे रहे थे. एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सीएसके के फैंस से झंडा छीन रही है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के नीचे लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. राहुल नाम के एक यूजर ने लिखा,
"तरीका सही नहीं है ये मेहमान नवाजी का", वहीं बकैत नाम के एक अन्य यूजर का कहना था, "अदब कहां गया बे", नीला नाम की एक यूजर ने कमेंट किया, "ये कैसा व्यवहार है, लोगों की आजादी का क्या?".
वायरल वीडियो देखें
यह है लोगों का रिएक्शन
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: लॉकी फर्ग्यूसन के बाहर होने से पंजाब किंग्स को हो सकता है बड़ा नुकसान, प्लेइंग 11 में कौन करेगा रिप्लेस?
ये भी पढ़ें: LSG vs CSK का मैच खत्म होते ही रोबोट डॉग को उठा ले गए एमएस धोनी, सामने आई तस्वीर
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: श्रेयस अय्यर या अजिंक्य रहाणे किसके बल्ले से निकलेंगे ज्यादा रन? पंजाब और कोलकाता के कप्तान पर रहेगी नजर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 अनकैप्ड युवा स्पिनर्स मचा रहे हैं धमाल, 20 साल का खिलाड़ी भी शामिल