IPL 2025: 'हमसे वहां गलती हो गई', KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया टीम RCB से कहां पिछड़ गई?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच खेला गया जो आरसीबी ने 7 विकेट से जीता. केकेआर के कप्तान रहाणे ने हार के अहम कारण बताए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
We lost momentum there Ajinkya Rahane statement post KKR vs RCB IPL 2025 opener

IPL 2025: 'हमसे वहां गलती हो गई', KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया टीम RCB से कहां पिछड़ गई? (Image-X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है. 22 मार्च को सीजन का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया. इस मैच को आरसीबी ने 7 विकेट से जीतकर सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. वहीं अच्छी शुरुआत के बाद भी केकेआर को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की वजह पर बात की.

Advertisment

वहां हमारी लय बिगड़ गयी

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, हम शुरुआत के ओवरों में अच्छा खेले. लेकिन जल्दी-जल्दी 2-3 विकेट गंवाने के बाद रन गति गिर गई और मैच कहीं न कहीं हमारे हाथ से फिसल गया.  हमें लग रहा था कि हम 200 या 210 तक जा सकते हैं. लेकिन लगातार गिरे विकेटों ने हमारी लय ही पूरी तरह बिगड़ गई. आरसीबी ने पावर प्ले में अच्छी बल्लेबाजी की. हम इस मैच के बारे में अधिक नहीं सोच रहे. आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. 

अच्छी शुरुआत के बाद फिसल गई केकेआर

केकेआर ने शुरुआत बेहद मजबूत की थी. रहाणे और नरेन ने टीम को 9.5 ओवर में 1 विकेट पर 107 तक पहुंचा दिया था. यहां से स्कोर कम से कम 220 दिखाई दे रहा था. लेकिन 10 वें ओवर की आखिरी गेंद पर नरेन और 11 ओवर की तीसरी गेंद पर रहाणे आउट हो गए. इन 2 झटकों से टीम नहीं उबर सकी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन ही बना सकी. रहाणे ने 56 और नरेन ने 44 रन बनाए. आरसीबी की मैच में क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट लेकर वापसी कराई. 2 विकेट हेजलवुड ने भी लिए. रिंकू, रसेल, अय्यर फ्लॉप रहे. 

22 गेंद पहले जीती RCB

175 का लक्ष्य हासिल करने उतरी आरसीबी ने मैच 22 गेंद पहले ही 7 विकेट से जीत लिया. आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 36 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए. वहीं सॉल्ट ने 31 गेंद पर 56 रन की पारी खेली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर 95 रन की साझेदारी हुई. पाटीदार ने 16 गेंद में 34 और लिविंग्सटन ने 5 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'उनको रोकने के लिए सालों से कोई रणनीति नहीं बना सका है', सूर्यकमार यादव ने किसके लिए दिया ऐसा बयान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: असली मजा तो SRH vs RR मैच में आएगा, जब दोनों टीमों से उतरेंगे ये 8 धुरंधर, 5 भारतीय और 3 विदेशी शामिल

ये भी पढ़ें- KKR vs RCB: विराट कोहली और फिल साल्ट की धमाकेदार फिफ्टी, IPL 2025 के पहले मैच में RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया

KKR vs RCB IPL 2025 ipl-news-in-hindi indian premier league Ajinkya Rahane
      
Advertisment