/newsnation/media/media_files/2025/03/22/XWsew2iuit3evToHt2wN.jpg)
IPL 2025: 'उनको रोकने के लिए सालों से कोई रणनीति नहीं बना सका है', सूर्यकमार यादव ने किसके लिए दिया ऐसा बयान (Image-X)
CSK vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया. 23 मार्च को 2 मैच खेले जाने हैं. पहला मैच एसआरएच और आरआर तो दूसरा मैच सीएसके और एमआई के बीच खेला जाएगा. सीएसके और एमआई बीच होने वाले मैच का फैंस को इंतजार रहता है. इसलिए 23 मार्च की शाम को होने वाले चेन्नई और मुंबई के मैच पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. मैच से पहले एमआई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक अहम बयान दिया है.
वर्षों से उनके लिए रणनीति नहीं
सीएसके और एमआई के बीच होने वाला मैच सीएसके के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले हुए प्रेस कांफ्रेस में एमआई के कप्तान सूर्यकुमार यादव से एमएस धोनी को रोकने के लिए रणनीति के बारे में पूछा गया. इस पर सूर्या ने कहा, 'क्या कोई सालों से उन्हें रोकने के लिए कोई रणनीति बना सका है.' सूर्या का ये बयान इस बात को स्पष्ट करता है कि 43 साल के हो चुके धोनी बतोर बल्लेबाज अभी भी कितने खतरनाक हैं.
Question - Plans to control uncapped player MS Dhoni?
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2025
Suryakumar Yadav - Has anyone been able to control him in so many years?! (Laughs). pic.twitter.com/QQ6OlNoM4I
सूर्यकमार यादव के पास है कप्तानी
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं. लेकिन पिछले सीजन धीमी ओवर रेट की वजह से उनपर एक मैच का बैन लगा था. इस वजह से वे सीएसके के खिलाफ होने वाला सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है. बता दें कि हार्दिक के अलावा जसप्रीत बुमराह भी इस मैच में नहीं खेलेंगे. वे इंजरी की वजह से सीजन के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हैं.
ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अबतक 37 मैच खेले गए हैं. सीएसके 17 और एमआई 20 मैच जीती है. बता दें कि दोनों ही लीग की सफलतम टीमें हैं और 5-5 बार खिताब जीत चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: असली मजा तो SRH vs RR मैच में आएगा, जब दोनों टीमों से उतरेंगे ये 8 धुरंधर, 5 भारतीय और 3 विदेशी शामिल