KKR vs RCB: विराट कोहली और फिल साल्ट की धमाकेदार फिफ्टी, IPL 2025 के पहले मैच में RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया

KKR vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन मैच में आरसीबी ने केकेआर को हराकर सीजन का विजयी आगाज किया है. आरसीबी की जीत में विराट कोहली और साल्ट की बेहतरीन बल्लेबाजी की अहम भूमिका रही.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR vs RCB Virat Kohli Phil Salt hit fiery fifty RCB beat KKR by 7 wickets in IPL 2025 opener

KKR vs RCB: विराट कोहली और फिल साल्ट की धमाकेदार फिफ्टी, IPL 2025 के पहले मैच में RCB ने KKR को हराया (Image-X)

KKR vs RCB IPL 2025: आरसीबी ने आईपीएल 2025 का आगाज जीत के साथ किया है. कोलकाता के ईडन गार्डेन में केकेआर के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली, फिल साल्ट और कप्तान रजत पाटीदार की धमाकेदार पारियों के दम पर आरसीबी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. कोहली और साल्ट ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया. आरसीबी को जीत के लिए 175 रन चाहिए थे. 

Advertisment

साल्ट और विराट की धमाकेदार पारी

आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फिल साल्ट पारी की शुरुआत करने उतरे थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 95 रन जोड़े. साल्ट 31 गेंद में 2 छ्क्के और 9 चौके की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए. विराट 36 गेंद में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे. देवदत्त पड्डिकल 10, कप्तान रजत पाटीदार ने 30 रन बनाए. 5 गेंद पर लियाम लिविंग्सटन 15 रन पर नाबाद रहे. आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता. 

KKR की गेंदबाजी रही बेहद साधारण

केकेआर ने बैटिंग के दौरान जिस तरह की शुरुआत की थी उसे अंजाम तक नहीं ले जा सकी. लेकिन टीम के गेंदबाज भी 174 के स्कोर को डिफेंड करने में पूरी तरह विफल रहे. वे आरसीबी के बल्लेबाजों पर जरा भी प्रभाव नहीं डाल सके और न ही उनपर दबाव बना सके. कप्तान रहाणे भी गेंदबाजों का बेहतर इस्तेमाल करने से चूक गए. 

रहाणे और नरेन ने खेली थी शानदार पारी

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर एक समय अजिंक्य रहाणे के तूफानी अर्धशतक और सुनील नरेन के 44 रन की बदौलत 200 के उपर जाती दिख रही थी. लेकिन इन दोनों के विकेट 4 गेंदों के अंदरगिरे जिससे टीम नहीं उबर सकी. 10 ओवर में 107 वाली केकेआर 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन ही बना सकी. रहाणे ने 31 गेंद पर 4 छ्क्के और 6 चौके लगाते हुए 56 रन बनाए. आरसीबी के लिए जोस हेजलवुड ने 2, क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट, यश दयाल, रसिक डार सलाम और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने जो काम KKR के लिए किया वहीं RCB के लिए कर सकता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, पहले मैच में ही दिखाया झलक

IPL 2025 ipl-news-in-hindi Krunal Pandya KKR vs RCB Virat Kohli Phil Salt indian premier league Ajinkya Rahane
      
Advertisment