Virat Kohli: विराट कोहली का खत्म हुआ 8 साल पुराना रिश्ता, इस ब्रांड से मिले 300 करोड़ के ऑफर को भी ठुकराया: REPORTS

Virat Kohli: विराट कोहली ने दिग्गज कंपनी के साथ 8 साल की डील साइन की थी, जो अब पूरी हो गई है. इसके बाद उन्हें 300 करोड़ रुपये ऑफर हुए, मगर कोहली ने इसे ठुकरा दिया.

Virat Kohli: विराट कोहली ने दिग्गज कंपनी के साथ 8 साल की डील साइन की थी, जो अब पूरी हो गई है. इसके बाद उन्हें 300 करोड़ रुपये ऑफर हुए, मगर कोहली ने इसे ठुकरा दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli 300 CRORE DEAL

Virat Kohli 300 CRORE DEAL Photograph: (social media)

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इस वक्त आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. कोहली भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे मशहूर एथलीट्स में शुमार हैं. ऐसे में उनकी ब्रांड वैल्यू भी वक्त के साथ बढ़ रही है. इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसने उनकी ब्रांड वैल्यू का उदाहरण पेश किया है. बताया जा रहा है कि विराट कोहली को 300 करोड़ रुपये की एंडॉर्समेंट डील ऑफर हुई थी, लेकिन विराट ने इस ऑफर को ठुकरा दिया.

Advertisment

300 करोड़ का ऑफर ठुकराया

विराट कोहली 2017 से ही जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी प्यूमा के साथ काम कर रहे हैं और वह उसके ब्रांड एंबेजडर भी रहे. लेकिन, प्यूमा और विराट के बीच चला 8 साल का रिश्ता अब टूट रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो प्यूमा के साथ विराट का 8 साल की डील था जो अब खत्म हो गया है. जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी विराट को सालाना 110 करोड़ रुपये दे रही थी.

रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी तो कोहली के साथ कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाना चाहती थी, लेकिन विराट ने इसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्यूमा ने कोहली के साथ डील को 8 साल तक आगे बढ़ाने के लिए स्टार बल्लेबाज को 300 करोड़ रुपये की डील भी ऑफर की थी. मगर, कोहली ने इस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया. हालांकि, इन रिपोर्ट्स की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

अपनी ब्रांड बढ़ाने का प्लान तैयार कर रहे विराट

विराट कोहली को लेकर रिपोर्ट्स में आगे ये भी बताया जा रहा है कि वह खुद की कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने वाले हैं, जिसका नाम है एजिलिटास. बताया जा रहा है कि जल्द ही विराट एजिलिटास के साथ अपनी नई डील की घोषणा कर सकते हैं. एक न्यूज वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट के एगिलिटास के साथ जुड़ने की वजह 2017 में लॉन्च हुई लाइफस्टाइल ब्रांड ONE8 को ग्रो करना है.

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: डिफरेंट लीग में शामिल हुए एमएस धोनी, IPL 2025 में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: Prithvi Shaw को क्यों मिलना चाहिए मौका? CSK में रुतुराज की जगह लेने के लिए 3 बड़ी वजहें

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहले केक लगाकर बनाया भूत, फिर साथ में खिंचाई सेल्फी, DC ने ऐसे किया जेक फ्रेजर मैकगर्क का बर्थडे सेलिब्रेट

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'खराब बल्लेबाजी की' विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर फूटा रजत का गुस्सा, मैच के बाद दिया ये बयान

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment