IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इस वक्त खामोश है. वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. IPL 2024 के बाद से कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वहीं आईपीएल 2025 में एक बार फिर RCB के फैंस उम्मीद लगाए बैठेंगे कि उन्हें पहली आईपीएल खिताब मिल सकती है, लेकिन कोहली का ये फॉर्म फैंस को निराश कर सकती है.
इस साल विराट कोहली के आंकड़ों ने बढ़ाई RCB की टेंशन
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस वक्त बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2024 के बाद से उनके बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं आया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली का बल्ला खामोश रहा. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले. हालांकि इस सीरीज में उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया है, लेकिन इसके बाद पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे. विराट कोहली का ये फॉर्म आरसीबी की टेंशन बढ़ा सकती है, क्योंकि टीम सबसे ज्यादा अपने इस स्टार खिलाड़ी पर निर्भर रहती है.
IPL 2024 में बने थे औरेंज कैप विनर
विराट कोहली आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन कोहली के ही नाम है और उन्होंने ये सभी रन RCB के लिए खेलते हुए ही बनाई है. Virat Kohli हर सीजन रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं. पिछले सीजन IPL 2024 में कोहली ने 741 रन बनाकर औरेंज कैप विनर थे. वे अबतक 252 मैच में 8 शतक लगाते हुए 8004 रन बना चुके, लेकिन IPL 2025 से पहले कोहली का फॉर्म टीम के लिए परेशानी बन सकती है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा से भी खराब स्थिति में हैं विराट कोहली जानिए क्या हैं 5 सालों के आंकड़े
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया ने BGT जीत ली तो क्या हुआ, सबसे बड़ा अवॉर्ड तो भारत को ही मिला
यह भी पढ़ें: Pat Cummins: 'थैंक्यू सो मच रोहित और बुमराह...', पैट कमिंस के बयान से लगेगी भारतीय फैंस को मिर्ची