/newsnation/media/media_files/2025/01/05/t53ucc4nO1CrLzmwAqZm.jpg)
Virat Kohli vs Rohit Sharma: टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा से भी खराब स्थिति में हैं विराट कोहली जानिए क्या हैं 5 सालों के आंकड़े Photograph: (Social Media)
Virat Kohli vs Rohit Sharma:टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज अब समाप्त हो चुकी है. इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निरासाजनक रहा है. 5 मैचों की सिरीज मे भारत को सिर्फ एक जीत मिली है और एक मैच ड्रा भी रहा है. भारतीय टीम ये सिरीज 3-1 से हार गई है. इस हार के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले कुछ सालों से दोनों का प्रदर्शन काफी नीचे गिरा है, और अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या दोनों खिलाड़ी को सन्यास ले लेना चाहिए. आइए जाने पिछले 5 सालों मे विराट और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट मे क्या किया हैं.
रोहित शर्मा का हाल
रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, कहा गया कि यह फैसला टीम के हित में लिया गया, लेकिन सवाल उठता है कि क्या वजह है जिसकी कारण से खुद कप्तान को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. जनवरी 2020 से दिसंबर 2024 के बीच रोहित ने 63 टेस्ट पारियां खेल के 2160 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी एवरेज 36 का है और इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी लगाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 161 रन रहा है. इनमें से ज्यादातर रन घरेलू सीरीज में आए हैं.
विराट कोहली का हाल
विराट कोहली के आंकड़े भी पिछले कुछ सालों में उतने शानदार नहीं रहे हैं. जनवरी 2020 से दिसंबर 2024 तक विराट ने 38 टेस्ट मैचों की 67 पारियों में में 2005 रन बनाए हैं. उनका बैटिंग एवरेज 31.33 का है, और स्ट्राइक रेट 49.26 का है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए हैं, और विराट का हाइजेस्ट स्कोर 186 रन रहा है. रोहित और विराट ने लगभग एक बराबर मैच खेले हैं, लेकिन रोहित के आंकड़े विराट से बेहतर हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे मे ये दोनो खिलाड़ियों का प्रदर्शन आने बाले सिरीज मे कैसा रहाता है इसपर इन दोनो का करिअर डिसाइड हो सकता है.सभी को उम्मीद यही है की ये दोनो ही खिलाड़ी जल्द फार्म मे वापसी करें.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, अगर हुआ तो सिडनी टेस्ट से हो सकते हैं बाहर