Vijay Hazare Trophy: 10 छक्के, 14 चौके पंजाब किंग्स के बल्लेबाज के तूफान में उड़ गई मुंबई, देखते रह गए कप्तान श्रेयस अय्यर

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में 28 दिसंबर को एक बेहतरीन मैच पंजाब और मुंबई के बीच खेला गया जिसमें मुंबई को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा.

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में 28 दिसंबर को एक बेहतरीन मैच पंजाब और मुंबई के बीच खेला गया जिसमें मुंबई को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Prabhsimran Singh

Vijay Hazare Trophy: (Image- Social Media)

Vijay Hazare Trophy: 28 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में  श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई और अभिषेक शर्मा की कप्तानी वाली  पंजाब के बीच एक जोरदार मैच देखने को मिला. इसमें पंजाब ने मुंबई पर एक तरफा जीत दर्ज कर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. पंजाब की इस जीत में IPL में पंजाब किंग्सा का हिस्सा रहे एक खिलाड़ी की अहम भूमिका रही.  

लगाया विस्फोटक शतक

Advertisment

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह विजय हजारे ट्रॉफी अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए खेल रहे हैं. वे एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं और इस मैच में एक बार फिर से उन्होंने अपनी क्षमता को साबित किया. प्रभसिमरन ने मुंबई के खिलाफ 101 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के लगाते हुए नाबाद 150 रन की पारी खेली और टीम को एक तरफा जीत दिलाई.

ऐसा रहा मैच

मैच पर नजर डालें तो मुंबई की टीम पहले बैटिंग करते हुए 248 रन पर सिमट गई. सर्वाधिक 66 रन अथर्व आंकोलेकर ने बनाए. सूर्यांश शेड्गे ने 44 और शार्दुल ठाकुर ने 43 रन की पारी खेली. अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट झटके. पंजाब ने मात्र 29 ओवर में 2 विकेट पर 249 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. अभिषेक शर्मा 66 और रमनदीप सिंह ने नाबाद 22 रन बनाए.

शानदार है IPL रिकॉर्ड

प्रभसिमरन उन 2 खिलाड़ियों में हैं जिन्हें पंजाब ने रिटेन किया था. इसकी वजह इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन है.2019 से लीग का हिस्सा इस खिलाड़ी ने 34 मैचों में प्रभसिमरन ने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 756 रन बनाए हैं. वे पिछले 2 सीजन से ही चर्चा में आए हैं क्योंकि पंजाब ने उन्हें भरपूर मौके दिए. पिछले 2 सीजन में 28 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए वे 692 रन बना चुके हैं. अगले सीजन उनका प्लेइंग XI में होना तय है.   

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar Reddy: मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने के बाद फैमली से मिले नीतीश रेड्डी, BCCI ने शेयर किया भावुक पल का वीडियो

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं SRH के ये 2 खूंखार खिलाड़ी, खुशी से झूम रही होंगी काव्या मारन

ये भी पढ़ें-IPL 2025: CSK के लिए बजी खतरे की घंटी, जिस गेंदबाज के दम पर थी चैंपियन बनने की उम्मीद, वो दोनों हाथो से लुटा रहा रन

IPL 2025 shreyas-iyer ipl-news-in-hindi punjab-kings Vijay Hazare Trophy prabhsimran singh
Advertisment