/newsnation/media/media_files/2024/12/28/ch8uLl4uy40OJeTbafZu.jpg)
CSK IPL 2025: (Image- Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सीएसके बड़े बदलाव के साथ दिखेगी. टीम ने धोनी, ऋतुराज, जडेजा, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ ही ऑक्शन में कई प्रतिभाशाली, अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को अपने स्कवॉड का हिस्सा बनाया. लेकिन अगले सीजन में जिस खिलाड़ी से CSK को सबसे ज्यादा उम्मीद है उसके प्रदर्शन ने टीम को चिंता से भर दिया है.
इस खिलाड़ी से है बड़ी उम्मीद
सीएसके को आईपीएल 2025 में अगर किसी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा उम्मीद है वे हैं श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना. पाथिराना टीम के साथ 2022 से जुड़े हुए हैं और उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. मलिंगा के समान गेंदबाजी एक्शन की वजह से उन्हें बेबी मलिंगा भी कहा जाता है. पिछले 2 सीजन में डेथ ओवर में इस गेंदबाज की घातक गेंदबाजी ने टीम को कई मैच जिताए हैं. इसी वजह से टीम ने उन्हें 13 करोड़ में रिटेन किया था लेकिन अब इस गेंदबाज ने चिंता बढ़ा दी है.
जमकर लुटाए रन
पाथिराना को पिछले कुछ समय में एक अचूक गेंदबाज के तौर पर देखा गया है. उन्हें हिट करना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन ऐसा लगता है कि उनका तिलिस्म खत्म हो रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले टी 20 में इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 60 रन लुटाए. ये बताता है कि इस गेंदबाज का जो कहर है वो खत्म हो रहा है और ये सीएसके की मुश्किल बढ़ाने वाला है.
ऐसा रहा है IPL में प्रदर्शन
सीएसके के लिए मथिशा पाथिराना का प्रदर्शन शानदार रहा है और वे एक मैच विनर गेंदबाज रहे हैं. 2022 से लेकर 2024 के बीच 20 मैचों में वे 34 विकेट ले चुके हैं
ये भी पढ़ें- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में Unsold रहने को दिल पे ले लिया, अंतरराष्ट्रीय मैच में इन 2 बल्लेबाजों ने मचाई तबाही