Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शानदार शतक जड़ा और दुनियाभर के फैंस को अपना मुरीद बना लिया है. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने मुश्किल घड़ी में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी की और संकट से निकाला. नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 8वें के लिए 127 रनों की साझेदारी की. इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा. उनकी वजह से टीम इंडिया ने अभी तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं और नितीश 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. नीतीश कुमार रेड्डी के शतक पर कई दिग्गज ने उनकी तारीफ की है.
Nitish Kumar Reddy की सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि नितीश कुमार रेड्डी ने पहले ही टेस्ट में मुझे प्रभावित किया था. उनका धैर्य और स्वभाव पूरे समय प्रदर्शित रहा है. आज इस सीरीज में एक अहम पारी खेलकर एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं.
BCCI ने अपने पोस्ट में लिखा कि वो (Nitish Kumar Reddy) फायर नहीं वाइल्डफायर है. उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है और यह उनके लिए कितना अच्छा मंच है. वह अब मौजूदा BGT में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने नितीश कुमार रेड्डी के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप पर बहुत ज्यादा गर्व है. जनता की मांग पर यह युवा खिलाड़ी बहुत ही अच्छा खेला है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यह युवक लगातार प्रभावित कर रहा है. उनकी कॉम्पैक्ट तकनीक, साहसी रवैया और यह सभी एक अच्छे टेस्ट बल्लेबाज बनने के प्रभावशाली गुण हैं. नीतीश आपने बहुत अच्छा खेला.
Nitish Reddy के शतक लगाने पर मोहम्मद शमी ने दी बधाई
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि नीतीश कुमार रेड्डी के लिए ट्वीट किया और लिखा कि उपलब्धि कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है. हम आपके करियर में और अधिक सफलताएं देखने के लिए उत्सुक हैं. हम सभी को प्रेरणा देते रहें.
नितीश रेड्डी ने लगाया यादगार शतक
Nitish Kumar Reddy रेड्डी जब बैटिंग के लिए उतरे थे तो भारत 191 पर 6 विकेट गंवा चुका था. भारत पर फ्लोऑन का खतरा काफी बढ़ गया गया था, लेकिन नीतीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भारत को न सिर्फ मजबूत स्थिति में लाया बल्कि अपना शतक भी पूरा किया. 171 गेंद में नीतीश ने अपना शतक लगाया. खराब रौशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल रोके जाने तक वे 176 गेंद में 1 छक्का और 10 चौका लगाते हुए वे 105 रन पर नाबाद लौटे.