IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में दर्जनों ऐसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे जिनका किसी न किसी टीम के साथ जुड़ना तय माना जा रहा था. इस वजह से उनके अनसोल्ड रहने ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. अब ये अनसोल्ड खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों में तबाही मचा रहे हैं. 2 खिलाड़ियों ने हाल ही में अपनी जोरदार बल्लेबाजी से ऑक्शन में अपने रिजेक्शन को गलत साबित कर दिया.
मचाया तूफान
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में भारत के शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जॉनी बेयरेस्टो टॉम करन जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, डेरिल मिचेल,माइकल चैपमेन और माइकल ब्रेसवेल अनसोल्ड रहे थे. डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अनसोल्ड रहने को जैसे दिल पे ले लिया है और श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 में तूफानी पारी खेली है.
लगाए तूफानी अर्धशतक
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 में डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने तूफानी अर्धशतक लगाया है. मिचेल ने 42 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 62 रन की पारी खेली वहीं ब्रेसवेल ने 33 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 59 रन की पारी खेली. इन दोनों की पारी की वजह से ही कीवी टीम श्रीलंका पर 8 रन से जीत दर्ज कर सकी.
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy: शतक के बाद जब नीतीश रेड्डी के पिता के पास पहुंचे एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन, जानें इंग्लिश में क्या कहा...
IPL करियर
डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल दोनों ही IPL में बड़ी टीमों के सदस्य रहे हैं. मिचेल 2024 में सीएसके का हिस्सा थे. उन्हें 14 करोड़ में टीम ने खरीदा था लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. 13 मैचों में 142 से उपर की स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए थे. इसमें 2 अर्धशतक शामिल थे. ब्रेसवेल RCB का हिस्सा रहे थे. वे 5 मैचों की 4 मैचों में 58 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस को भारी पड़ सकता है अपना ये फैसला, पिछले सीजन जैसा हो जाएगा टीम का हाल
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय