भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा, इंग्लैंड में रचा इतिहास
गुरु पूर्णिमा पर अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी में उमड़े श्रद्धालु, लगाई आस्था की डुबकी
ट्रंप ने ब्राजील पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ, लूला बोले- मिलेगा जवाब
रील लाइफ 'बहू' पर दिल हार बैठा था ये एक्टर, यौन शोषण का लगा आरोप, फिर इंडस्ट्री से हो गया गायब
Amarnath Yatra: पहले सप्ताह में ही एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, इतिहास में इस बार सबसे अधिक सुरक्षा
ICC टेस्ट रैंकिंग में इस भारतीय खिलाड़ी का जलवा, नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा, टॉप 10 में भारत के इकलौते
IND vs ENG Live Streaming: कितने बजे से शुरू होगा भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट, जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
भारत की बेटियों ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा
एक्स गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी पर पहुंचे सलमान खान, एक्टर पर धोखा देने का लगा चुकी हैं आरोप

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में Unsold रहने को दिल पे ले लिया, अंतरराष्ट्रीय मैच में इन 2 बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 2 बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे. इसको उन्होंने दिल पर ले लिया है और अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मेंं तबाही मचा रहे हैं.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 2 बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे. इसको उन्होंने दिल पर ले लिया है और अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मेंं तबाही मचा रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Daryl Mitchell and Michael Bracewell

IPL 2025: (Image- Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में दर्जनों ऐसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे जिनका किसी न किसी टीम के साथ जुड़ना तय माना जा रहा था. इस वजह से उनके अनसोल्ड रहने ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. अब ये अनसोल्ड खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों में तबाही मचा रहे हैं. 2 खिलाड़ियों ने हाल ही में अपनी जोरदार बल्लेबाजी से ऑक्शन में अपने रिजेक्शन को गलत साबित कर दिया.

Advertisment

मचाया तूफान 

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में भारत के शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ,  इंग्लैंड के जॉनी बेयरेस्टो टॉम करन जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, डेरिल मिचेल,माइकल चैपमेन और माइकल ब्रेसवेल अनसोल्ड रहे थे.  डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अनसोल्ड रहने को जैसे दिल पे ले लिया है और श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 में तूफानी पारी खेली है. 

लगाए तूफानी अर्धशतक

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 में डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने तूफानी अर्धशतक लगाया है. मिचेल ने  42 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 62 रन की पारी खेली वहीं ब्रेसवेल ने 33 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 59 रन की पारी खेली. इन दोनों की पारी की वजह से ही कीवी टीम श्रीलंका पर 8 रन से जीत दर्ज कर सकी. 

ये भी पढ़ें-  Nitish Kumar Reddy: शतक के बाद जब नीतीश रेड्डी के पिता के पास पहुंचे एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन, जानें इंग्लिश में क्या कहा...

IPL करियर

डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल दोनों ही IPL में बड़ी टीमों के सदस्य रहे हैं. मिचेल 2024 में सीएसके का हिस्सा थे. उन्हें 14 करोड़ में टीम ने खरीदा था लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. 13 मैचों में 142 से उपर की स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए थे. इसमें 2 अर्धशतक शामिल थे. ब्रेसवेल RCB का हिस्सा रहे थे. वे 5 मैचों की 4 मैचों में 58 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: मुंबई इंडियंस को भारी पड़ सकता है अपना ये फैसला, पिछले सीजन जैसा हो जाएगा टीम का हाल

ये भी पढ़ें-   Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi Daryl Mitchell michael bracewell Sl vs NZ
      
Advertisment