Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़ इतिहास रच दिया है. नीतीश ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले सचिन और ऋषभ पंत के बाद तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने मुश्किल घड़ी में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी की और संकट से निकाला. नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 8वें के लिए 127 रनों की साझेदारी की. इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा. नीतीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक तो उनके पिता काफी इमोशनल हो गए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 2 दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉर्न नीतीश रेड्डी के पिता के पास पहुंचे और उनसे बातचीत की.
Nitish Kumar Reddy के पिता हुए इमोशनल
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतक लगाया हर युवा खिलाड़ी का सपना पूरा जैसा होना है. वहीं अपने परिवार की मौजूदगी में कोई खिलाड़ी शतक लगाता है तो लम्हा और भी यादगार बन जाता है. नीतीश कुमार रेड्डी ने जब शतक लगाया तो उनके पिता स्टेडियम में मैच देख रहे थे. शतक पूरा होते ही उनके पिता काफी इमोशनल हो गए. वे खुशी की मारे अपने दोनों हाथ उपर कर ईश्वर को धन्यवाद दे रहे थे साथ ही उनकी आंखो में आंसू थे.
एडम गिलक्रिस्ट और माइकल से Nitish Kumar Reddy के पिता मुत्याला रेड्डी ने कहा कि हमारे परिवार के लिए यह एक खास दिन है और हम इस दिन को अपनी लाइफ में नहीं भूल सकते. वह 14-15 साल की उम्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. यह बहुत खास एहसास है. यह पूछे जाने पर कि जब नितीश 99 रनों पर थे. तब उनकी भावनाएं क्या थीं. उन्होंने कहा कि काफी टेंशन में था, क्योंकि मोहम्मद सिराज का आखिरी विकेट था.
नितीश रेड्डी ने लगाया यादगार शतक
Nitish Kumar Reddy रेड्डी जब बैटिंग के लिए उतरे थे तो भारत 191 पर 6 विकेट गंवा चुका था. भारत पर फ्लोऑन का खतरा काफी बढ़ गया गया था, लेकिन नीतीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भारत को न सिर्फ मजबूत स्थिति में लाया बल्कि अपना शतक भी पूरा किया. 171 गेंद में नीतीश ने अपना शतक लगाया. खराब रौशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल रोके जाने तक वे 176 गेंद में 1 छक्का और 10 चौका लगाते हुए वे 105 रन पर नाबाद थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को भारी पड़ सकता है अपना ये फैसला, पिछले सीजन जैसा हो जाएगा टीम का हाल
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: अब बोलो, शतक जड़ नीतिश रेड्डी ने पूर्व सेलेक्टर की बोलती बंद की, कहा था न बल्लेबाज हैं न गेंदबाज