Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में नीतिश कुमार रेड्डी ने अपनी बेहतरीन पारी से करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. नीतिश ने अपने शतक से न सिर्फ भारतीय टीम की इस मैच में वापसी कराई है बल्कि अपने खिलाफ बोलने वाले टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता को करारा जवाब भी दिया है और उनका सुर बदल दिया है.
क्या है कहा था पूर्व चयनकर्ता ने?
नीतिश कुमार रेड्डी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन रहा है लेकिन निचले क्रम में उतरने की वजह से अबतक वे कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. इस वजह से भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने उनके खिलाफ बयान दिया था और उनकी क्षमता पर सवाल उठाए थे. प्रसाद ने कहा था कि, नीतिश न ही अच्छे बल्लेबाज हैं और न ही गेंदबाज. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी विशेषज्ञ खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए था.
अब बदले सुर
कहा जाता है कि क्रिकेटर्स को अपनी आलोचना का जवाब अपने प्रदर्शन से देना चाहिए. नीतिश ने ऐसा ही किया है. उन्होंने मेलबर्न में बेहद मुश्किल स्थिति से भारत को अपने बेहतरीन शतक से बाहर निकाला और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनके शतक के बाद एमएस के प्रसाद के सुर बदल गए हैं. अपने नए बयान में उन्होंने कहा है, प्रसाद ने कहा है कि, हमने नीतीश को अच्छी तरह तैयार किया है. अंडर-16 में उन्होंने एक पारी में 400 सहित एक सीजन में 1200 रन बनाए थे. नीतीश ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं. नीतीश ने जब खेलना शुरू किया तो वह बल्लेबाजी करते थे. फिर उन्होंने गेंदबाजी पर काम किया. अब वे एक ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वे शानदार रहे हैं.
नीतिश ने लगाया यादगार शतक
भारतीय टीम 221 रन पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. यहां से नीतिश ने वाशिंगटन सुंदर के साथ 8 वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से उबारा. तीसरे दिन के खेल की समाप्ती पर भारत का स्कोर 9 विकेट पर 358 था. नीतिश 105 रन पर नाबाद हैं. सुंदर 50 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: 22 जनवरी से शुरू होगी T20I सीरीज, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले
ये भी पढ़ें- IPL 2025: नहीं मिली IPL ट्रॉफी, बदल गईं 6 टीमें, इस बार इस टीम से खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- SL vs NZ: डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने मचाई तबाही, श्रीलंकाई गेंदबाजों का बना दिया मजाक