SL vs NZ: डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल की धमाकेदार बल्लेबाजी, श्रीलंकाई गेंदबाजों का बना दिया मजाक

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SL vs NZ Daryl Mitchell  Michael Bracewell

SL vs NZ: Daryl Mitchell -Michael Bracewell Photograph (Image-Social )

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और कीवी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. कीवी टीम की कमान मिशेल सेंटनर के हाथ में है. बतौर आधिकारिक कप्तान उनका ये पहला मैच है.

Advertisment

मिचेल का शानदार अर्धशतक

5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेरिल मिचेल ने पहले खुद को समय दिया. लेकिन एक बार जब क्रीज पर जम गए उसके बाद लंका के गेंदबाजों के लिए वे काफी खतरनाक हो गए. महिश थिक्षाणा की गेंद पर आउट होने से पहले मिचेल ने 42 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 62 रन की पारी खेली.

फिर ब्रेसवेल की चली आंधी

डेरिल मिचेल के बाद माइकल ब्रेसवेल ने लंका के गेंदबाजों की खबर ली. ब्रेसवेल ने 33 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 59 रन की पारी खेली. मिचेल के साथ छठे विकेट के लिए उन्होंने 105 रन की साझेदारी भी की जिसकी वजह से कीवी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बना सकी. इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चला. 

श्रीलंका ने चुनी थी गेंदबाजी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. हालांकि कीवी टीम को सस्ते में समटेने की योजना कामयाब नहीं हो सकी. मथिश पाथिराना सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 60 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट ले सके. बिनुरा फर्नांडो महिश थिक्षाणा और वानिंदु हसरंगा को 2-2 विकेट मिले. 173 रन का लक्ष्य हासिल करने और सीरीज में बढ़त बनाने के लिए श्रीलंका को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी जो आसान नहीं होने वाली है. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: नीतीश कुमार रेड्डी की आईपीएल सैलरी कितनी है? मेलबर्न में शतक लगाकर लूटी है महफिल

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: बेहद घटिया शॉट खेल अपना विकेट फेंका, सुनील गावस्कर इस भारतीय की आलोचना करते हुए यहीं नहीं रुके

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: बारिश नहीं इस वजह से जल्दी खत्म हुआ तीसरे दिन का खेल, 358/9 रन बनाकर भी 116 रन पीछे भारत

michael bracewell cricket news in hindi New Zealand Cricket Team Daryl Mitchell sri lanka cricket team Sl vs NZ
      
Advertisment