IND vs AUS Day-4 Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथा टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. खेल के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई है. हालांकि, खराब रौशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया. आइए आपको बताते हैं कि ये मैच कहां तक पहुंचा है...
खराब रौशनी के चलते जल्दी खत्म हुआ दिन
मेलबर्न में मौसम मैच को काफी प्रभावित करता है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस मैच का चौथा दिन भी मौसम से प्रभावित दिखा. भारतीय टीम 258/9 के स्कोर तक पहुंच गई. लेकिन, तीसरे सेशन का खेल आगे बढ़ता कि उससे पहले खराब रौशनी के चलते खेल को रोक दिया गया. ऐसा लगा की मैच दोबारा शुरू होगा, लेकिन लाइट ठीक नहीं हुई और ऑफिशिल्स ने स्टंप घोषित कर दिया. इतना ही नहीं तीसरे दिन बारिश ने भी बीच-बीच में खेल में खलल डाला था.
भारत का स्कोर 358/9 रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 116 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 358/9 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे. हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने 82(118) रन की अहम पारी खेली.
वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी 105 रन पर नाबाद हैं. दूसरे छोर से 2 रन पर मोहम्मद सिराज भी नाबाद हैं. ऐसे में अब भारतीय टीम उम्मीद करेगी की चौथे दिन नीतीश और सिराज जितने पॉसिबल हो उतने रन जोड़ लें, ताकि ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर कम से कम बढ़त हो.
सुंदर-नीतीश की पार्टनरशिप रही अहम
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 474 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाए. फिर भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई, तो विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए.
रवींद्र जडेजा जब आउट हुए, तब भारत का स्कोर 221/7 रनों का था और टीम इंडिया पर फॉलोऑन खेलने का खतरा था. मगर, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप बनाई. इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को उस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला और मैच में वापसी कराई है.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy Century: नीतीश कुमार रेड्डी ने जड़ा पहला शतक, 'संकटमोचक' बन मेलबर्न में बचाई भारत की इज्जत