/newsnation/media/media_files/2024/12/28/rYJ0KoJ5ItR7gH8mQNGA.jpg)
IPL 2025: नहीं मिली IPL ट्रॉफी, बदल गईं 6 टीमें, इस बार इस टीम से खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी photograph: (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन मे इस बार कई खिलाड़ी नई टीमों में खेलते नजर आएंगे. इनमें भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम भी शामिल है. इशांत शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कभी कोई ट्रॉफी नहीं जीती है. 2025 में इशांत शर्मा गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेलेंगे, जो उनकी सातवीं आईपीएल टीम होगी. इस बार इशांत शर्मा को अपनी नई टीम को खिताब जिताने के लिए पूरा दमखम दिखाना होगा, क्योंकि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.
इशांत शर्मा का IPL करियर
इशांत शर्मा ने अपना आईपीएल करियर 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने डेक्कन चार्जर्स (2011-12), सनराइजर्स हैदराबाद (2013-15), पुणे सुपरजायंट्स (2016), किंग्स इलेवन पंजाब (2017), और दिल्ली कैपिटल्स (2019-24) जैसी टीमों के लिए खेला. अब वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनेंगे. इशांत ने कई टीमों के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कभी भी वह ट्रॉफी नहीं जीत पाए.
इशांत का प्रदर्शन
इशांत शर्मा ने अब तक 110 आईपीएल मैच खेले हैं और 93 विकेट लिए हैं. उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 12 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. पिछले दो सालों (2023-24) में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. 2023 में उन्होंने 10 विकेट और 2024 में 9 विकेट चटकाए थे. यह दिखाता है कि इशांत अब भी शानदार गेंदबाज हैं और गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.
हो सकता है आखिरी आईपीएल सीजन
इशांत शर्मा की उम्र 36 साल हो चुकी है, लेकिन वह अभी भी फिट हैं और पूरी तरह से तैयार हैं. आईपीएल 2025 में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे और इस बार उनका लक्ष्य खिताब जीतना होगा. यह सीजन उनके करियर का अहम मोड़ हो सकता है, क्योंकि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.
रोहित, धोनी और विराट का के साथ शुरू हुआ था करियर
इशांत शर्मा के साथ पहले सीजन में रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी भी खेले थे. इन दोनों ने अपनी-अपनी टीमों, मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), के साथ 5-5 बार आईपीएल खिताब जीते हैं. वहीं, विराट कोहली हमेशा से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रहे हैं, लेकिन 17 सीजन में वह कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाए.
इस बार इशांत शर्मा के लिए यह सीजन बहुत खास है. वह गुजरात टाइटंस के लिए ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेंगे, ताकि उनका आईपीएल करियर शानदार तरीके से खत्म हो सके.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: बेहद घटिया शॉट खेल अपना विकेट फेंका, सुनील गावस्कर इस भारतीय की आलोचना करते हुए यहीं नहीं रुके
ये भी पढ़ें-IND vs AUS: बारिश नहीं इस वजह से जल्दी खत्म हुआ तीसरे दिन का खेल, 358/9 रन बनाकर भी 116 रन पीछे भारत