IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन शुरु होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी खुश होगी, क्योंकि टीम के 2 खतरनाक खिलाड़ी एक ऑलराउंडर और एक बल्लेबाज दोनों इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. ये खिलाड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 (BGT) में अपनी-अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मेलबर्न टेस्ट में 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक जड़ सनसमी मचा दी है.
Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न टेस्ट में जड़ा ऐतिहासिक शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 21 साल के भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक जड़ दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया है. उनकी बल्ले से शतक तब निकला जब टीम इंडिया पर फ्लोऑन का खतरा मंडरा रहा था. तब नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए नीतीश कुमार रेड्डी ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 127 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मुसीबत से निकाला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नीतीश रेड्डी 176 गेंद में 1 छक्का और 10 चौका की मदद से 105 रन पर नाबाद लौटे.
IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने Nitish Kumar Reddy को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. पिछले सीजन इस युवा खिलाड़ी ने SRH के लिए कुछ कमाल की पारियां खेली थी. जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिटेन किया.
BGT में अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं ट्रेविस हेड
SRH ने आईपीएल 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी 14 करोड़ में रिटेन किया है. Travis Head भी इस वक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया BGT में धमाल मचा रहे हैं. वो इस सीरीज में अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं. ऐसे में ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो IPL 2025 में ये दोनों खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में Unsold रहने को दिल पे ले लिया, अंतरराष्ट्रीय मैच में इन 2 बल्लेबाजों ने मचाई तबाही
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: शतक के बाद जब नीतीश रेड्डी के पिता के पास पहुंचे एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन, जानें इंग्लिश में क्या कहा...