Advertisment

Nitish Kumar Reddy: शतक के बाद जब फैमली से मिले नीतीश रेड्डी, नहीं रुके किसी के आंसू, BCCI ने शेयर किया भावुक पल का वीडियो

Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने के बाद अपनी फैमली से मिले. BCCI ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Nitish Kumar Reddy

मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने के बाद फैमली से मिले नीतीश रेड्डी (Social Media)

Advertisment

Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्ट टेस्ट में शतक जड़ इतिहास रच दिया. नीतीश कुमार रेड्डी टेस्ट में नंबर-8 पर शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले सचिन और ऋषभ पंत के बाद तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी ने अपनी परिवार से मुलाकात की. इस दौरान परिवार के खुशी आंसू रुक नहीं पाए. BCCI ने रेड्डी और उनके परिवार के बीच हुई मुलाकात का वीडियो शेयर किया गया. 

मेलबर्न में शतक के लगाने के बाद फैमली से मिले Nitish Kumar Reddy

BCCI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार रेड्डी स्माइल के साथ अपनी फैमली से मिलते हैं. पहले नितीश की मां उन्हें गले लगाती हैं और फिर भारतीय ऑलराउंडर अपनी बहन को गले लगाते हैं. इसके बाद वह अपने पिता के गले लगते हैं. इस दौरान उनके पिता मुत्याला रेड्डी काफी इमोशनल नजर आते हैं. 

Nitish Kumar Reddy के पिता ने कहा, "नितीश ने आज बहुत शानदार खेला. मुझे बहुत गर्व है. हमने बहुत संघर्ष किया है. हम भारतीय टीम के शुक्रगुजार हैं.' इससे पहले नीतीश कुमार रेड्डी के शतक जड़ने पर उनके पिता मुत्याला रेड्डी स्टेडियम में काफी इमोशनल नजर आए थे.

नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के किया कमाल

Nitish Kumar Reddy रेड्डी जब बैटिंग के लिए उतरे थे तब भारत 191 पर 6 विकेट गंवा चुका था और फ्लोऑन का खतरा मंडरा रहा था. तब नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए नीतीश कुमार रेड्डी ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 127 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मुसीबत से निकाला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नीतीश रेड्डी 176 गेंद में 1 छक्का और 10 चौका की मदद से 105 रन पर नाबाद लौटे. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 50 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं SRH के ये 2 खूंखार खिलाड़ी, खुशी से झूम रही होंगी काव्या मारन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: CSK के लिए बजी खतरे की घंटी, जिस गेंदबाज के दम पर थी चैंपियन बनने की उम्मीद, वो दोनों हाथो से लुटा रहा रन

यह भी पढ़ें:  Nitish Kumar Reddy: 'फायर नहीं...', नीतीश रेड्डी के शतक तेंदुलकर ने इस अंदाज में की तारीफ, जानें BCCI से लेकर शमी ने क्या कहा

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus भारत-ऑस्ट्रेलिया Nitish Kumar Reddy
Advertisment
Advertisment
Advertisment