IPL 2025: ट्रॉफी जीतना तो छोड़िए, प्लेऑफ की रेस से भी बाहर होने की कगार पर हैं ये 3 टीमें

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कुछ टीमों की हालत खराब हो चुकी है और अब उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो चुका है. आइए ऐसी 2 टीमों के बारे में बताते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कुछ टीमों की हालत खराब हो चुकी है और अब उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो चुका है. आइए ऐसी 2 टीमों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025: ट्रॉफी जीतना तो छोड़िए, प्लेऑफ की रेस से भी बाहर होने की कगार पर हैं ये 3 टीमें

IPL 2025: ट्रॉफी जीतना तो छोड़िए, प्लेऑफ की रेस से भी बाहर होने की कगार पर हैं ये 3 टीमें Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. कुछ टीमें अपने आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस से जीत दर्ज कर रही हैं, तो वहीं कुछ ऐसी टीमें भी हैं, जिन्हें बार-बार हार का सामना करना पड़ रहा है और अब उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल हो चला है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसी टीमों के बारे में बताते हैं, जिनके लिए आईपीएल 2025 में टॉप-4 में पहुंचना मुश्किल हो गया है.

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक आईपीएल में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 4 अंकों के साथ ये टीम फिलहाल 8वें नंबर पर है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं और रियान पराग के कैप्टेंसी रिकॉर्ड अब तक कुछ खास नहीं रहे. ऐसे में राजस्थान के लिए इस सीजन अब प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होने वाला है.

सनराइजर्स हैदराबाद

पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की हालत भी खराबह है. पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम SRH ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह 4 अंकों के साथ ये टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर है. हैदराबाद की खतरनाक बैटिंग उसकी सबसे बड़ी ताकत है और इस सीजन उनकी बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही है.

चेन्नई सुपर किंग्स

IPL में 5 बार ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए ये सीजन अब तक बहुत ही निराशाजनक रहा है. उन्होंने 8 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और 6 मैचों में हार का सामना किया है. 4 अंकों के साथ CSK अंक तालिका में सबसे आखिरी 10वें नंबर पर है. ऋतुराज गायकवाड़ के रूल्ड आउट होने के बाद एमएस धोनी ने एक बार फिर टीम की कमान संभाली, लेकिन टीम की हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा है. नतीजन, अब इस टीम के लिए प्लेऑफ तक पहुंचना मुश्किल हो चुका है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 का नया लकी नंबर बन गया है '97', एक या दो नहीं 3-3 बार हुआ है साबित

ये भी पढ़ें: IPL RECORD: धोनी, रोहित या विराट नहीं इस विदेशी ने जीते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद

IPL 2025 ipl chennai-super-kings. ipl-news-in-hindi sunrisers-hyderabad indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment